पुलवामा हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कानपुर में मुलाकात की. भावुक माहौल में शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने राहुल गांधी से कहा कि, ‘अगर आपकी दादी इंदिरा गांधी जिंदा होतीं, तो यह नहीं होता.’ उनका का यह बयान आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर दिया गया. परिवार ने कहा है कि सिर्फ छोटी-मोटी कार्रवाई से काम नहीं चलेगा. सरकार आतंकियों को जल्द से जल्द खोजे और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाए.
बीते दिन राहुल गांधी ने शुभम द्विवेदी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी पत्नी ऐशन्या को गले लगाकर ढांढस बंधाया. राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती, तो अब तक सख्त कार्रवाई हो चुकी होती. इसके अलावा राहुल ने वादा किया कि वे प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें: पहलगाम में जान गंवाने वाले शुभम के परिवार से मिले राहुल गांधी, विशेष संसद सत्र की उठाई मांग
इस दौरान राहुल ने प्रियंका गांधी को कॉल किया और ऐशन्या से बात करवाई. फोन पर प्रियंका ने कहा- ‘हम आपके दर्द को समझ सकते हैं, हमने अपने पिता को खोया है.’ इसपर शुभम के परिजनों ने भी कहा कि आप लोग हमारे दर्द को सबसे बेहतर समझ सकते हैं क्योंकि आपके पिता यानी राजीव गांधी और दादी यानी इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है.
राहुल गांधी करीब 40 मिनट तक शुभम के परिवार के साथ रहे. इस दौरान परिजनों ने राहुल से कहा कि आपकी बात पूरा देश सुनता है, कृपया करके आप हमारे बेटे की आवाज सदन में उठाइए. इसपर राहुल ने परिवार को भरोसा दिलाया.
वहीं, शुभम के पिता ने ‘आजतक’ से बातचीत में कहा कि आतंकवाद का संपूर्ण नाश करने का समय आ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अब तो राहुल गांधी भी मोदी जी के साथ इस मुद्दे पर समर्थन में हैं, फिर मोदी जी को क्या दिक्कत आ रही है कार्रवाई करने में. जल्द से जल्द एक्शन लें.
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला
मालूम हो कि कानपुर के कारोबारी शुभम द्विवेदी अपनी नवविवाहिता पत्नी ऐशन्या और परिवार संग कश्मीर घूमने गए थे. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया. शुभम को उनकी पत्नी ऐशन्या के सामने ही गोली मार दी गई. इस हमले में कुल 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
ऐशन्या ने बताया कि आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर गोलियां चलाईं. बकौल ऐशन्या- ‘मैंने उनसे कहा कि मुझे भी मार दो, लेकिन उन्होंने कहा, तुम्हें छोड़ रहे हैं ताकि तुम सरकार को बता सको कि हमने क्या किया.’











Leave a Reply