गौतम गंभीर के चहेते अभिषेक नायर की ‘घर वापसी’, इस IPL टीम ने दी बड़ी जिम्मेदारी – ipl 2025 abhishek nayar joined kolkata knight riders backroom staff gautam gambhir favourite team india tspoa

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में टीम इंडिया के 4 सपोर्ट स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इनमें अस‍िस्टेंट कोच अभ‍िषेक नायर का नाम भी शामिल था. सितांशु कोटक को बैटिंग कोच के रूप में भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किए जाने के बाद से ही अभिषेक नायर को हटाने की योजना थी.

अभिषेक नायर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

अब अभिषेक नायर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में नजर आएंगे. अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं. अभिषेक नायर को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पोस्ट शेयर किया. केकेआर के पोस्ट में लिखा गया, ‘घर वापसी पर आपका स्वागत है.’

अभिषेक नायर आईपीएल में 2018 से 2024 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2024 के दौरान उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में गौतम गंभीर के साथ काम किया था. उस सीजन में अभिषेक नायर जहां केकेआर के असिस्टेंट कोच थे. वहीं गंभीर ने मेंटर की जिम्मेदारी निभाई थी. अभिषेक नायर को भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैचों में भाग लेने का मौका मिला. हालांकि नायर बतौर कोच काफी सफल रहे हैं.

गौतम गंभीर ने जब हेड कोच का पद संभाला तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से पसंदीदा कोचिंग स्टाफ की डिमांड की. बीसीसीआई ने गंभीर की मांग सुनी भी. अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट असिस्टेंट कोच के तौर पर नियुक्त किए गए थे. वहीं साउथ अफ्रीकी दिग्गज मोर्ने मोर्केल को बॉलिंग कोच चुना गया था.

फील्डिंग कोच पर भी हुआ एक्शन…

बीसीसीआई ने अभ‍िषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी. द‍िलीप, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और एक मसाजर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिखाया था. माना जा रहा है BCCI का यह एक्शन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2025 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण रहा. वहीं, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर भी 0-3 से टेस्ट सीरीज हार गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *