घर में चल रही थी मां के चालीसवें की तैयारी, फिर खून से सनी मिली बेटी की लाश, आरोपी बॉयफ्रेंड फरार – before a woman chaliswa body of her 20 year old daughter found near mig flat shot dead Sensational incident in Delhi lcltm

बीते मंगलवार को दिल्ली के शाहदरा में थाना जीटीबी इलाके के एमआईजी फ्लैट के पास से करीब बीस साल की लड़की की हत्या का मामला सामने आया था. लड़की की अज्ञात शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब पुलिस ने लड़की और आरोपी दोनों की ही पहचान कर ली है. सायरा की हत्या उसके 20 साल की बॉयफ्रेंड रिजवान ने की थी. उसने सायरा को 2 गोलियां मारी थीं. अब मालूम हुआ कि है कि सायरा के परिवार में पहले से ही उसकी मां की मौत की गमी थी. सायरा की मां का चालीसवां भी नहीं हुआ था कि सायरा की दर्दनाक हत्या कर दी गई.

मां की मौत के बाद रहने आई थी बहन के साथ

सायरा के दो भाई और दो बहनें हैं, जो अब इस दोहरी त्रासदी से उबर नहीं पाए हैं. परिवार के एक सदस्य ने कहा, “हम अभी एक मौत का शोक मना रहे थे कि अब हमें दूसरे अंतिम संस्कार की तैयारी करनी है. 

एक रिश्तेदार ने एजेंसी को बताया- सायरा हाल ही में अपनी मां की मौत के बाद कुड़ी कॉलोनी में अपनी एक बहन सईदा (41) और उसके पति के साथ रहने आई थी. उसके पिता की कई साल पहले मौत हो गई थी. परिवार गुरुवार को सायरा की मां के चालीसवें की तैयारी कर रहा था. अगले दिन उसे जयपुर में अपनी दूसरी बहन के घर जाना था. सोमवार की रात को सायरा ने खाना खाया और अपने कमरे में चली गई.

10 बजे घर से गायब थी सायरा

जब सईदा रात 10 बजे के आसपास उसके कमरे में गई, तो वह वहां नहीं थी. चूंकि सायरा का रात में रिजवान से मिलने के लिए बाहर जाना असामान्य नहीं था, इसलिए परिवार को कुछ भी संदेह नहीं हुआ. हालांकि, देर रात करीब 2 बजे उन्हें पुलिस से फोन आया कि उसे गोली मार दी गई है.

सुंदर नगरी में दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के पास जिस स्थान पर उसकी हत्या की गई, वहां खून के छींटे थे . घटनास्थल के पास रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राज कुमार भंडारी (51) ने कहा कि पहले तो उन्हें लगा कि उन्होंने पटाखे फूटने जैसी कोई आवाज सुनी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी-अभी खाना खाया था, तभी मुझे आवाज सुनाई दी. मुझे लगा कि बच्चे इलाके से बंदरों को भगाने के लिए पटाखे फोड़ रहे हैं, जैसा कि वे आमतौर पर करते हैं. जब वह बाहर निकला तो उसने देखा कि आसपास काफी भीड़ जमा है, लेकिन उसने देखा कि सड़क पर एक लड़की खून से लथपथ पड़ी है. उसने कहा, ‘हम खून देखकर डर गए थे. हमारे इलाके में यह इस तरह का पहला मामला है.’

शरीर पर मिले दो गोली के निशान

इलाके के एक अन्य निवासी ने कहा कि उसने कोई आवाज नहीं सुनी, लेकिन बाद में उसने मौके पर पुलिसकर्मियों को देखा. उसने कहा, ‘मैंने देखा कि आसपास काफी भीड़ जमा है. जब मैं बाहर आया, तो एक लड़की लेटी हुई थी और उसके शरीर पर सफेद कपड़ा बंधा हुआ था. उसके आसपास काफी खून था.’ पुलिस ने बताया कि उन्हें सोमवार देर रात पीसीआर कॉल मिली थी कि एक महिला को गोली लगी है और वह बेहोश पड़ी है. जीटीबी एन्क्लेव थाने से पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. जांच करने पर उसके शरीर पर दो गोली के निशान मिले – एक सिर पर और दूसरा पीठ पर.

इलाके की घेराबंदी कर दी गई और घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए क्राइम टीम को बुलाया गया. पुलिस फरार रिजवान को पकड़ने के लिए आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *