दहेज में पार्टी का टिकट, 50 लाख कैश और एक फ्लैट… मायावती की भतीजी के केस में ससुराल वालों पर क्या-क्या आरोप लगे हैं? – mayawati niece dowry harassment case alleges demand for party ticket 50 lakh cash flat sexual assault fir lcla

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और यौन शोषण के आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के 7 लोगों पर केस दर्ज कराया है. आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज में पार्टी का टिकट, 50 लाख रुपये कैश और गाजियाबाद में एक फ्लैट की मांग कर रहे थे. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, यह मामला हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र का है. बसपा प्रमुख मायावती की भतीजी की शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन पुष्पा देवी के बेटे विशाल सिंह से हुई थी. आरोप है कि विवाह के बाद ससुराल पक्ष ने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर उनसे बहुजन समाज पार्टी का टिकट, 50 लाख रुपये कैश और गाजियाबाद में एक फ्लैट की मांग शुरू कर दी.

पीड़िता की ओर से उनके वकील राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति बॉडी बिल्डिंग के लिए स्टेरॉयड का इस्तेमाल करता है, जिससे वह वैवाहिक जीवन के लिए शारीरिक रूप से अयोग्य हो गया है. जब उसने इस बात पर सवाल उठाया, तो ससुराल वालों ने उसे चुप रहने को कहा.

यह भी पढ़ें: UP: मायावती की भतीजी ने पति और सास-ससुर समेत 7 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया

पीड़िता के अनुसार, उसकी सास और ननद ने उससे कहा कि वह अपने देवर भूपेंद्र उर्फ मोनू से संतान कर ले. इस अमानवीय और अपमानजनक सुझाव के बाद 17 फरवरी 2025 की रात को पीड़िता के साथ एक भयावह घटना हुई. FIR में दर्ज बयान के अनुसार, 17 फरवरी की रात ससुर और देवर ने उसके साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश की. दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रतिष्ठा बर्बाद करने की धमकी भी दी.

इस घटना के बाद पीड़िता अपने मायके पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की. आरोप है कि ससुराल पक्ष के राजनीतिक प्रभाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहां तक कि 21 मार्च को हापुड़ एसपी को रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए शिकायत भेजी, लेकिन फिर भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. अंत में 24 मार्च को पीड़िता ने कोर्ट का रुख किया.

कोर्ट के आदेश के बाद 10 अप्रैल को हापुड़ नगर कोतवाली में FIR दर्ज की गई. SHO मुनिश प्रताप सिंह ने बताया कि BNS (भारतीय न्याय संहिता) और दहेज निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों में पुष्पा देवी, उनके पति श्रीपाल सिंह, बेटा विशाल सिंह और परिवार के चार अन्य सदस्य शामिल हैं.

इस मामले के बीच बहुजन समाज पार्टी ने भी कार्रवाई करते हुए पुष्पा देवी, उनके पति और बेटे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष एके करदम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते निकाला गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *