दिल्ली के जहांगीरपुरी में थोड़ी देर में निकलेगी शोभा यात्रा… सुरक्षा सख्त, ड्रोन से निगरानी – Shobha Yatra will be held in Delhi Jahangirpuri shortly police has made tight security arrangements monitoring through drones ntc

हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शोभा यात्रा के निकलने से पहले दिल्ली पुलिस की एक टीम ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी कर रही है. साथ ही जिस रोड से शोभायात्रा गुजरेगी उस रोड पर मौजूद सभी घरों की छतों पर ड्रोन से चेक किया जा रहा है कि कहीं किसी ने अपनी छतों पर चीजें तो जमा नहीं की हैं.

इस बार पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस ने थाने के सामने वाली सड़क के दोनों ओर बैरिकेड लगा कर गलियों को बंद कर दिया है और पूरी सड़क पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. यात्रा के दौरान पूरे इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगा, इलाके की CCTV और ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

आयोजकों ने तीन शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांग थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक शोभायात्रा निकलने की मंजूरी दी है. हालांकि, इसके लिए भी पुलिस ने कई शर्तें तय की हैं. पुलिस शर्तों के मुताबिक, यात्रा केवल निर्धारित  थाने के सामने वाली सड़क से निकलेगी और शोभायात्रा में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. साथ ही जुलूस के दौरान किसी-भी प्रकार के हथियार ले जाने पर पाबंदी होगी.

यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर 57 साल बाद बनेगा ये दुर्लभ संयोग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

निकाली जानी हैं तीन शोभायात्रा

हांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर तीन शोभायात्राएं निकाली जाने थीं, लेकिन पुलिस की परमिशन की वजह सुबह निकाली जाने वाली कैंसिल हो गई है.

पहली शोभायात्रा सुबह 9 बजे जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से निकलनी थी जो अब कैंसिल हो गई है. दरअसल, ये यात्रा तय रूट पर निकलने से पुलिस द्वारा परमिशन नहीं दी. दूसरी यात्रा हिन्दू वाहिनी के बैनर तले निकलनी जानी हैं. इसकी परमिशन 12 बजे के बाद की दी गई है, लेकिन यात्रा आयोजकों का कहना है कि हमें तय रुट पर यात्रा नहीं निकलने दी जा रही है. इसलिए यात्रा निकालने पर आयोजक अभी विचार कर रहे हैं.

वहीं, तीसरी यात्रा VHP की लोकल नेताओं द्वारा आयोजित की जा रही है. जिन्होंने पिछले साल भी यात्रा निकाली थी.  पुलिस ने इस शोभायात्रा को निकालने के लिए दो बजे का वक्त दिया है, लेकिन इस यात्रा पर संशय बना हुआ है. ये यात्रा 200 मीटर की है जोकि पुलिस स्टेशन ले बाहर निकलती है.

ट्रैफिक एजवाइजरी जारी

उधर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कई प्रमुख मार्गों के अलावा वैकल्पिक रास्तों से यात्रा करने की सलाह दी है.

हनुमान जयंती पर जमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने इन मार्गों पर यातायात प्रभावित रहने की चेतावनी दी है: 

-SPM मार्ग: हनुमान मंदिर से छत्ता रेल चौक तक 
-रिंग रोड: शांतिवन चौक से ISBT कश्मीरी गेट तक 
-आउटर रिंग रोड: सलीमगढ़ बाईपास के पास 
-नेताजी सुभाष मार्ग 

संभावित डायवर्जन पॉइंट्स: 

-ओल्ड आयरन ब्रिज 
-मंकी ब्रिज के नीचे रिंग रोड पर 
-छत्ता रेल चौक 
-GPO चौक 

ट्रैफिक पुलिस ने ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन, ISBT, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट की ओर जाने वाले यात्रियों को यात्रा पहले से प्लान करने और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

2022 में हुई थी हिंसा

आपको बता दें कि 16 अप्रैल 2022 को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान पथराव, आगजनी और गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आई थीं. जिसमें 8 पुलिसकर्मी और कई लोग घायल हो गए थे. दिल्ली पुलिस ने बाद में 45 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें हिंसा को पूर्व-नियोजित बताते हुए कहा कि इसे CAA-NRC विरोध और 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जोड़ा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *