दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवान पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. घायल पुलिसकर्मी की पहचान प्रेमपाल के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: रोहिणी में दिल्ली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार
