daytalk

प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का कत्ल और ऐसे ठिकाने लगाई लाश

यूपी के देवरिया जिले में तरकुलवा थाना इलाके का एक गांव है पकड़ी पटखौली. उसी गांव के एक खेत में एक लावारिस ट्रॉली बैग पड़ा था. उस ट्रॉली बैग के इर्द गिर्द कुछ कपड़ा यानी चादर जैसी चीज भी लिपटी हुई थी. बैग देख कर लग रहा था मानों बैग में किसी चीज को ठूंस कर भरने की कोशिश की गई और पूरी तरह पैक न कर पाने की सूरत में उसे चादर से ढंक दिया गया हो. लेकिन कहानी कुछ और थी.., पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो.

Exit mobile version