Batters have adapted to Pathirana: पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बुधवार को पंजाब सुपर किंग्स (PBKS) से मिली हार के बाद आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई. चेन्नई के लिए 22 साल के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना का जादू नहीं चल पाया. ‘बेबी मलिंगा’ के नाम से मशहूर पथिराना इस बार आईपीएल में बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान नहीं कर पाए. पथिराना धोनी के खास माने जाते हैं और सीएसके के कप्तान ने इस खिलाड़ी को काफी बैक किया है.
क्या एक्शन में बदलाव से बिगड़ा फॉर्म?
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने इस आईपीएल सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे मथीशा पथिराना का बचाव किया है. सिमंस ने कहा है कि विरोधी बल्लेबाज अब उनकी गेंदों को समझने लगे हैं और उसे बेहतर खेल पा रहे हैं. चेन्नई के मुख्य कोच ने इससे पहले कहा था कि एक्शन में बदलाव के कारण पथिराना का फॉर्म बिगड़ा है.
सिमंस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘यह साफ है कि एक्शन में थोड़ा बदलाव हुआ है. यह नहीं कह सकते कि उसकी सटीकता पर असर पड़ा है, लेकिन बल्लेबाज अब उसे बेहतर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खास तौर पर हमने यह देखा. वे उसकी गेंदों को बखूबी भांपने लगे हैं और बेहतर खेल पा रहे हैं.’
🎥 𝗧𝗵𝗲 𝗦𝗹𝗶𝗻𝗴𝗮𝘀 in spilt screen 😎
Lasith Malinga’s legacy remains in Matheesha Pathirana’s accuracy ✨#TATAIPL | #LSGvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/QaJREJ69SB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
मथीशा पथिराना ने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 10.39 की इकॉनॉमी से 9 विकेट निकाले हैं. इस दौरान उन्होंने कई वाइड गेंदें फेंकीं. पथिराना ने पिछले सीजन में 6 मैच खेलकर 13 विकेट चटकाए थे. अब तक आईपीएल करियर में उन्होंने 28 मैचों में 43 विकेट अपने नाम किए हैं.
एरिक सिमंस ने कहा,‘उसे लगातार सुधार करना होगा. गेंदबाजों और बल्लेबाजों सभी को अपने खेल में सुधार करते रहना होता है.’ उन्होंने कहा कि चेन्नई को मैच जीतने के लिए निर्णायक मौकों पर अधिक चतुराई से खेलना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें बड़े ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मैच के अहम क्षणों में हमें अधिक चतुराई से खेलना होगा.’











Leave a Reply