भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इसी बीच पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने गीदड़भभकी दी है. उन्होंने कहा कि ‘भारत की ओर से किसी भी प्रकार के सैन्य दुस्साहस का पाकिस्तान की सेना त्वरित और निर्णायक जवाब देगी.’
पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार असीम मुनीर ने झेलम के टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज पर ‘एक्सरसाइज हैमर स्ट्राइक’ नामक हाई-इंटेंसिटी फील्ड ट्रेनिंग अभ्यास का दौरा किया.
पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी Dawn के मुताबिक असीम मुनीर ने कहा कि किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए, भारत की कोई भी सैन्य कार्रवाई का जवाब तुरंत, दृढ़ता से और बड़े स्तर पर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी और संकल्प अटल है.











Leave a Reply