मेहुल चोकसी ने जांच से बचने के लिए किया था बीमारी का बहाना? अब बेल्जियम में हुआ अरेस्ट – Mehul Choksi India Extradition Mumbai PMLA Court PNB Scam Case NTC

भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में हिरासत में ले लिया गया है. इस बीच उसके खिलाफ भारत में भी हलचल शुरू हो गई है. उसे भारत लाने की मांग उठ रही है, लेकिन पता चला है कि वह मुंबई स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देता रहा है, जहां उसकी दलील रही है कि बीमारी के चलते कहीं बाहर की यात्रा नहीं कर सकता.

पिछले साल मेहुल चोकसी ने अपने वकीलों के माध्यम से एक मेडिकल सर्टिफिकेट दायर किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह अगस्त 2024 तक यात्रा नहीं कर सकता. इस आधार पर, चोकसी की कानूनी टीम ने अदालत को बताया कि वह मुंबई में जांच के लिए नहीं आ सकता. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने इस प्रमाणपत्र की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं.

यह भी पढ़ें: अब बेल्जियम की जेल है मेहुल चोकसी का ठिकाना… व्हिसल ब्लोअर ने बताया क्यों मुश्किल है भारत प्रत्यर्पण, देखें Video

मेहुल चोकसी के पास F रेजीडेंसी कार्ड

मेहुल चोकसी ने 15 नवंबर को बेल्जियम से एक F रेजीडेंसी कार्ड हासिल किया था, और इसके लिए उसने अपनी पत्नी के दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था. ईडी के सूत्रों का कहना है कि चोकसी ने मेडिकल का बहाना देकर बेल्जियम सरकार को गुमराह किया और इसके लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया.

मेहुल चोकसी ने भारतीय और एंटीगुआन नागरिकता को त्यागते हुए बेल्जियम से F रेजीडेंसी कार्ड के लिए आवेदन किया और इसे हासिल करने में सफल भी रहा. भारतीय अधिकारियों को जब यह पता चला कि चोकसी बेल्जियम से F+ रेजीडेंसी कार्ड भी हासिल करना चाहता था, जिससे उसका प्रत्यर्पण मुश्किल हो जाता. इसके बाद बेल्जियम ने F रेजीडेंसी कार्ड को F+ में बदलने की प्रक्रिया को रोक दिया.

यह भी पढ़ें: PNB Scam: बेल्जियम में गिरफ्तार मेहुल चोकसी के गुनाह? ऐसे PNB को लगाया 13500 करोड़ का चूना

भारत के अनुरोध पर बेल्जियम ने लिया एक्शन

भारत के अनुरोध पर बेल्जियम अधिकारियों द्वारा इन घटनाओं की जानकारी के बाद, मेहुल चोकसी ने स्विट्जरलैंड के हिर्सलैंडन क्लिनिक आराऊ में कैंसर को इलाज के लिए भी जाने वाला था. हालांकि, बेल्जियम के एंटवर्प में अधिकारियों ने उसे प्रोविजनल कस्टडी में ले लिया, जिसकी वजह से वह स्विट्जरलैंड में थेरेपी के लिए भर्ती नहीं हो सका. अब वह बेल्जियम की जेल में हिरासत में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *