इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में अजिंक्य रहाणे की कोलकाता को अपने घर पर एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पिछले मैच में 112 का छोटा टोटल न चेज कर पाने वाली कोलकाता के सामने इस मैच में 199 का लक्ष्य था. लेकिन दिग्गजों और बड़े-बड़े हिटर से सजी केकेआर ताश के पत्तों की तरह गुजरात के गेंदबाजों के सामने बिखर गई.
केकेआर के स्कवॉड पर नजर डालें तो उनके पास सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर जैसे पावर हिटर की भरमार है. जिनकी काबिलियत को देखते हुए केकेआर ने उनपर मोटी रकम खर्च की है. लेकिन प्रदर्शन के मामले में इन सभी खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा है. आइए ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं जिनपर केकेआर ने करीब 50 करोड़ की मोटी रकम खर्च की है. लेकिन इनका प्रदर्शन न सिर्फ इस मैच में बल्कि इस पूरे सीजन खराब रहा है.

पहले बात रिंकू सिंह की…
रिंकू सिंह ने पिछले सीजन एक ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. तब से उनका कद बद बढ़ गया. लेकिन अचानक फेम पाने वाले रिंकू का प्रदर्शन भी अचानक गिर गया. पिछले सीजन भी उनका बल्ला खामोश ही था. 2024 में रिंकू के बल्ले से 15 पारियों में कुल 168 रन ही बने थे. इस सीजन भी वो टीम पर बोझ ही बन रहे हैं. अबतक खेले गए 8 मैच में रिंकू के बल्ले से एक भी अच्छी पारी नहीं आई है. कुल 122 रन ही रिंकू बना सके हैं. इस मैच में भी वो 17 रन बना पाए. पिछले मैच में जब पंजाब सामने थी और 112 का छोटा टोटल था तब भी रिंकू 5 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. जबकि केकेआर ने इनपर 13 करोड़ की रकम खर्च की है.

आंद्र रसेल भी बन रहे बोझ…
आंद्रे रसेल भी नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत को सही साबित कर रहे हैं. अबतक खेले गए 8 मैच में रसेल लगातार फ्लॉप रहे हैं और उनके बल्ले से केवल 55 रन आए हैं. इस मैच में भी वो केवल 21 रन बना सके. वहीं पंजाब के खिलाफ मैच में 17 रन की पारी खेली. जबकि केकेआर ने उनपर 12 करोड़ की रकम खर्च की है.

अब बात वेंकटेश अय्यर की…
केकेआर ने सबसे मोटा दांव वेंकटेश अय्यर पर खेला. 23.75 करोड़ की मोटी रकम में उन्हें अपने साथ जोड़ा. लेकिन 8 पारियों में अय्यर केवल 135 रन बना सके हैं. इसमें भी एक मैच में वो 60 रन बनाए थे. यानी बाकी हर मैच में वो फ्लॉप रहे. इस मैच में भी अय्यर के बल्ले से केवल 17 रन निकले. जबकि पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ उनके बल्ले से केवल 7 रन आए थे.
ऐसा रहा ये मुकाबला
सोमवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रनों से करारी शिकस्त दी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में हुआ. इस मैच में टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गिल की 90 और साई सुदर्शन की शानदार फिफ्टी के दम पर केकेआर के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी केकेआर 8 विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सकी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, प्रसिद्द कृष्णा, मोहम्मद सिराज.











Leave a Reply