‘रेसिप्रोकल टैरिफ जैसी गलत नीति को खत्म करे अमेरिका’, ट्रेड वॉर के बीच US से चीन की अपील – China appeals to US amid trade war says America should end wrong policies like reciprocal tariff ntc

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर के चलते तनाव अपने चरम पर है. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अमेरिका को ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ (reciprocal tariffs) जैसी गलत नीतियों को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए और आपसी सम्मान एवं समान संवाद के रास्ते से मतभेदों को सुलझाने की सही दिशा में लौटना चाहिए.

अमेरिका द्वारा कुछ उत्पादों को ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ से छूट देने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्रालय ने कहा कि चीन ने नोटिस किया है कि यह 10 अप्रैल को कुछ ट्रेड पार्टनर्स पर ऊंचे टैरिफ को अस्थायी रूप से निलंबित करने के बाद, अमेरिका द्वारा संबंधित नीतियों में दूसरा बदलाव है. लेकिन मंत्रालय ने इसे ‘अपनी गलतियों को सुधारने की दिशा में अमेरिका द्वारा उठाया गया एक छोटा कदम’ बताया.

‘एक साधारण आदेश से ऐसे टैरिफ लगाना नियमों का उल्लंघन’

मंत्रालय ने कहा कि चीन इस नीति के संभावित प्रभावों का मूल्यांकन कर रहा है. 12 अप्रैल को अमेरिका ने कुछ उत्पादों जैसे कंप्यूटर, स्मार्टफोन, सेमीकंडक्टर निर्माण उपकरण और इंटीग्रेटेड सर्किट्स को ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ से छूट देने वाले ज्ञापन जारी किए.

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि एक साधारण कार्यकारी आदेश के माध्यम से ऐसे टैरिफ लागू करना न केवल मौलिक आर्थिक और बाजार सिद्धांतों का उल्लंघन है, बल्कि यह देशों के बीच आपूर्ति और मांग के सहयोगात्मक संबंधों की भी अनदेखी करता है.

‘टैरिफ नीति से किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ’

मंत्रालय ने कहा, ‘2 अप्रैल को घोषित टैरिफ नीति अमेरिका में किसी भी समस्या का समाधान नहीं कर पाई है. इसके बजाय, इसने अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापार नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है, व्यवसायों के सामान्य संचालन में हस्तक्षेप किया है, और आम लोगों के जीवन तथा उपभोग पैटर्न को प्रभावित किया है. यह नीति दूसरों को नुकसान पहुंचाकर खुद को भी कोई लाभ नहीं पहुंचाएगी.’

‘रेसिप्रोकल टैरिफ को खत्म करे अमेरिका’

मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि चीन का चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार संबंधों पर रुख स्पष्ट और स्थिर है. व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता और संरक्षणवाद का कोई समाधान नहीं होता.

चीन ने अमेरिका से अपील की कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय और विभिन्न पक्षों की आवाज को सुने, तथाकथित ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाए, और आपसी सम्मान व समान संवाद के रास्ते पर लौट आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *