रोज- रोज छेड़छाड़ और घर से उठा ले जाने की धमकी… लड़कों से तंग स्कूली छात्रा ने लगाई फांसी – Auraiya class 12th girl committed suicide as two boys continue to molest her lcltm

उत्तर प्रदेश के औरैया से एक स्कूली छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि दो युवक, छात्रा को लगातार परेशान कर रहे थे. उसने ये बात परिवार वालों को भी बताई थी.

औरैया इंटर की छात्रा को दो युवकों द्वारा के द्वारा स्कूल आते जाते पहले किया जाता था परेशान वही छात्रा द्वारा इस पूरी बात को अपने परिजनों को बताई गई परिजनों ने लोक लाज के डर से युवकों के घर पर शिकायत की लेकिन वे इसके बाद भी नहीं माने.

इंटर के पेपर देने के बाद वह डर के कारण घर में बैठ गई 19 अप्रैल को एक बार फिर दोनों युवकों अखिलेश एवं राम जी आए और उठा ले जाने की धमकी दी और वे बराबर मोबाइल से धमकी दे रहे थे. इसके चलते छात्रा ने 24 अप्रैल को देर रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 26 अप्रैल को लड़की को पिता द्वारा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा के पिता द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज  कराया गया है. ये घटना औरैया अछल्दा थाना क्षेत्र की है और  फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
 
बेटी ने इंटर के एग्जाम दिए थे जिसमें उसने 500 में से 348 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया था काश यह बेटी को परेशान न करते तो शायद बेटी की जान न जाती.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *