रोड रेज, दोस्ती, फिर कत्ल… दिल्ली में शराब की बोतल टूटने पर हुए मर्डर का CCTV से खुला राज – car bike collide Scuffle after broken liquor bottles ends in murder in west Delhi lcltm

तीन दिन पहले पश्चिमी दिल्ली में एक 40 साल के व्यक्ति का सड़ा-गला शव नाले में बरामद हुआ तो हड़कंप मच गया. अब मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि शख्स की एक झगड़े के बाद हत्या कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब  मृतक जगविंदर सिंघानिया की बाइक एक कार से हल्का सा टकरा गई थी. मामूली टक्कर के कारण सिंघानिया की बाइक पर रखी शराब की बोतलें टूट गईं थी. जिसके बाद कार सवार और सिंघानिया के बीच झगड़ा हुआ. ये झगड़ा सुलझ भी गया और दोनों ने साथ जाकर शराब पी लेकिन नशे में विवाद फिर छिड़ा और नतीजा हुआ सिंघानिया की हत्या.

13 अप्रैल से लापता था शख्स

उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल से लापता सिंघानिया का क्षत-विक्षत शव 27 अप्रैल को बक्करवाला इलाके में एक नाले में मिला था. गोपाल नगर के सुरुखपुर रोड निवासी पीड़ित की पत्नी ने 14 अप्रैल को बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि वह 13 अप्रैल को अपनी मोटरसाइकिल पर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘शुरुआती तलाशी के दौरान जगविंदर की मोटरसाइकिल नजफगढ़ के पास लावारिस हालत में मिली. फिर इलाके के सीसीटीवी फुटेज में उसे एक काले रंग की स्कॉर्पियो एसयूवी के चालक से बातचीत करते हुए देखा गया.’

27 अप्रैल को मिली सड़ी गली लाश

वीडियो में आगे वह अपनी बाइक पार्क करते, हेलमेट और बैग उठाते और एसयूवी में बैठते हुए दिखाई दिए, जो फिर नांगलोई की ओर चली गई. बाद में उनकी पत्नी ने पुष्टि की कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति उनका पति था. अधिकारी ने कहा, ‘मामले ने 27 अप्रैल को एक नया मोड़ तब लिया जब रणहोला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक नाले से एक सड़ी-गली लाश बरामद की गई. शव के पास मिले पर्स में जगविंदर का आधार कार्ड था. बाद में शव की पहचान उसके पिता और भाइयों ने की और हत्या का मामला दर्ज किया गया.’

झगड़े के बाद आरोपी ने साथ में पी थी शराब

जांचकर्ताओं ने तीन संदिग्ध काली स्कॉर्पियो गाड़ियों की फुटेज का विश्लेषण किया और आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाईं. एक गाड़ी से उन्हें बापरोला निवासी और एक निजी बैंक में 28 साल के कैशियर रोहित कुमार सिंह तक पहुंचाया गया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान, रोहित ने शुरू में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में उसने कबूल कर लिया. उसने जांचकर्ताओं को बताया कि टकराव तब शुरू हुआ जब उसकी एसयूवी जगविंदर की मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे जगविंदर की शराब की बोतलें टूट गईं. झगड़े के बावजूद, दोनों ने इंदिरा मार्केट से और शराब खरीदी और साथ में पी.

हत्याकर शव को फेंक दिया नाले में

पुलिस ने आगे बताया कि शराब पीने के बाद नशे की हालत में बहस फिर बढ़ गई और रोहित ने कथित तौर पर जगविंदर की हत्या कर दी. अपराध को छिपाने के लिए, आरोपी ने शव को बक्करवाला इलाके में गंदे नाले में फेंक दिया. अपराध में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और फोरेंसिक टीमों द्वारा इसकी जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *