श्रीलंका के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी भारतीय टीम? जानें वजह – Why team india Players Wears Black Armbands aginst sri lanka during tri series match pahalgam attack sl women vs ind women harmanpreet kaur tspoa

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल (मंगलवार) को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी और कुछ लोग घायल हुए थे. Fm आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. क्रिकेट जगत के सितारे भी इस घटना पर दुख और आक्रोश जता रहे हैं और आतंकियों के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.

अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी 27 अप्रैल (रविवार) को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के ओपनिंग मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरीं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सम्मान और एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा किया. यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया है.

बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को 39-39 ओवरों का कर दिया गया. मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम की ओर से स्पिनर नल्लापुरेड्डी चरणी और तेज गेंदबाज काशवी गौतम को इस मुकाबले में भाग लेने का मौका मिला. दोनों खिलाड़ियों का ये डेब्यू मैच रहा. बता दें कि इस ट्राई सीरीज में शामिल तीसरी टीम साउथ अफ्रीका है.

श्रीलंकाई टीम की प्लेइंग-11: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हंसिमा करुणारत्ने, पिउमी बदलगे, अचिनी कुलासुरिया, इनोका रणावीरा, मल्की मदारा.

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणी.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में भी खिलाड़ी आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. 23 अप्रैल को मुंबई इंडियस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर्स काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे. साथ ही पहलगाम हमले के मृतकों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया था. इसी तरह 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के मुकाबले में भी पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *