daytalk

सफेद दाढ़ी-बाल, ब्राउन जंपसूट… तहव्वुर राणा की पहली ताजा तस्वीर आई सामने – Tahawwur Rana first fresh picture surfaced White beard brown jumpsuit ntc

2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को आज भारत लाया गया है. उसकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. आजतक के पास तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर है. इसमें तहव्वुर सफेद दाड़ी-बाल और ब्राउन रंग के जंपसूट में एनआईए की हिरासत में दिखाई दे रहा है. आज शाम करीब 6:30 बजे तहव्वुर राणा को लेकर आई विशेष फ्लाइट दिल्ली में उतरी, इसके तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तहव्वुर राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. 

पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर पहुंचने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसके प्रत्यर्पण और गिरफ्तारी की पुष्टि की. जांच एजेंसी के एक बयान में कहा गया कि एनआईए की जांच टीम ने एयरपोर्ट पर सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद मुख्य रूप से शिकागो (अमेरिका) में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा को विमान से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया.

एयरपोर्ट पर बुलेटप्रूफ काफिले और सशस्त्र कमांडो तैनात किए गए थे. जल्द ही उसे एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां एक हाई सिक्योरिटी वाली कोठरी उनका इंतजार कर रही है. 64 वर्षीय पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक को आज दिल्ली की एक अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है. उस पर आपराधिक साजिश, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने, हत्या और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत उल्लंघन के आरोप हैं.

तहव्वुर को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा

NIA ने कहा कि तहव्वुर राणा को लॉस एंजिल्स से एक विशेष विमान में एनएसजी और एनआईए की टीमों द्वारा नई दिल्ली लाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा, जहां उसके रहने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के मद्देनजर केंद्रीय जेल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

ऐसे भारत लाया गया तहव्वुर

तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए जो प्रत्यर्पण ऑपरेशन चलाया गया, वह गंभीर सुरक्षा का उदाहरण था. इस मिशन के लिए वियना (ऑस्ट्रिया) की एक चार्टर सर्विस से Gulfstream G550 जेट किराए पर लिया गया. जेट ने बुधवार को सुबह 11.45 बजे (IST) मियामी, फ्लोरिडा से उड़ान भरी. यह बुधवार रात 9.30 बजे रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचा. यहां विमान ने करीब 11 घंटे तक रुका. इसके बाद फ्लाइट गुरुवार सुबह 8.45 बजे (IST) गल्फस्ट्रीम बुखारेस्ट से रवाना हुई और शाम करीब 6.30 बजे दिल्ली में उतरी.

विशेष एनआईए अदालत में चलेगा मुकदमा

64 वर्षीय आतंकी हमले के मास्टरमाइंड पर दिल्ली की विशेचष एनआईए अदालत में मुकदमा चलेगा. चूंकि अब मामले की सुनवाई दिल्ली में होगी, इसलिए उसे मुंबई नहीं भेजा जाएगा. वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन इस हाई-प्रोफाइल मुकदमे में भारत की ओर से मुकदमे की अगुवाई करेंगे. कानूनी कार्यवाही का नेतृत्व करने में उनके साथ विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नरेंद्र मान भी शामिल होंगे.
 

Exit mobile version