पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बड़ी चिंता जताते हुए कहा कि भारत के साथ संघर्ष की संभावनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं. यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव को कम करने की कोशिश लगातार चल रही है, और इसकी पहल पाकिस्तानी की तरफ से देखी जा रही है.
संसद के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, “संघर्ष की संभावनाएं समय के साथ बढ़ रही हैं; वे घट नहीं रही हैं. हालांकि कई देशों ने इस स्थिति को टालने की कोशिश की है.”
यह भी पढ़ें: ‘पहलगाम के दोषियों को कीमत चुकानी होगी, सरकार टाइम वेस्ट न करे…’, राहुल गांधी ने की सख्त एक्शन की मांग
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर कुछ भी कहने से इनकार!
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत की ओर से कोई हमला होता है तो पाकिस्तान भी उसका मुकाबला करेगा. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान की प्रतिक्रिया की प्रकृति के बारे में फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार किया है.
आसिफ ने कहा, “अगर भारत कोई उल्लंघन करता है, तो हम जवाब देंगे और हमारे जवाब की प्रकृति भारतीय कार्यों द्वारा निर्धारित की जाएगी. हमारी प्रतिक्रिया को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए.”
भारत से समझदारी दिखाने की उम्मीद!
पाकिस्तानी मंत्री ने अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि “भारत कोई समझदारी दिखाए, पर यह भी कहा कि जमीन पर ऐसी कोई प्रमाणिकता नजर नहीं आ रही जिससे तनाव में कमी आए.”
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: सीमा हैदर के वकील की भावुक अपील, बोले- वो सनातन धर्म अपना चुकी है!
एक सवाल के जवाब में पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि ईश्वर से भी कामना है कि संघर्ष की स्थिति टल सके. वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के बारे में अटक
