daytalk

स्मार्टफोन, लैपटॉप और चिप्स पर नहीं लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ, ट्रंप प्रशासन का ऐलान – Trump administration announces Smartphones laptops chips exempted reciprocal tariffs ntc

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ से कुछ प्रमुख तकनीकी उत्पादों को छूट देने का ऐलान किया है. समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन, लैपटॉप और सेमीकंडक्टर चिप्स इन नए टैरिफ से बाहर रहेंगे.

ये फैसला ट्रंप द्वारा चीन से आयातित वस्तुओं पर 145 प्रतिशत शुल्क और अन्य देशों से आने वाले उत्पादों पर 10 प्रतिशत बेसलाइन ड्यूटी लगाए जाने के बाद लिया गया है. ये कदम खास तौर पर apple जैसी बड़ी टेक कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण है, जो अपने अधिकांश उत्पाद चीन में निर्माण और असेंबल कराती हैं.

ब्लूमबर्ग ने अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग के नोटिस का हवाला देते हुए बताया कि 5 अप्रैल से अमेरिकी सीमा में प्रवेश करने वाले या गोदामों से निकाले जाने वाले उत्पादों पर यह छूट लागू मानी जाएगी.

एक अमेरिकी एजेंसी के अनुमान के अनुसार apple के लगभग 90 प्रतिशत से अधिक iPhone चीन में बनते हैं, इसके अलावा जो अन्य तकनीकी उत्पाद इस छूट के दायरे में आए हैं, उनमें टेलीकॉम इक्विपमेंट, चिप निर्माण मशीनें, रिकॉर्डिंग डिवाइस, डेटा प्रोसेसिंग मशीनें और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली शामिल हैं. इनका उत्पादन आमतौर पर अमेरिका में नहीं होता.

विशेषज्ञों का मानना है कि इन उत्पादों की घरेलू उत्पादन सुविधाएं अमेरिका में खड़ी करने में कई साल लग सकते हैं. ऐसे में इस छूट से अमेरिकी टेक कंपनियों को अस्थायी राहत जरूर मिलेगी. हालांकि, रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि यह फैसला अस्थायी हो सकता है, लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि इन उत्पादों पर जल्द ही अलग टैरिफ लगाया जा सकता है, जो संभवतः चीन के लिए कम होगा.

Exit mobile version