हैदराबाद स्टेडियम में स्टैंड्स से हटेगा मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम… फैसले पर बिफरे पूर्व कप्तान, जानें पूरा मामला – mohammad azharuddin statement on hyderabad cricket stadium stands name controversy team india former captain tspoa

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड्स से हटाया जाएगा. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) को नॉर्थ पैवेलियन स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाने का आदेश मिला है. इसके अलावा एचसीए को आदेश मिला है कि वो मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम वाली टिकट्स जारी नहीं करे. 

फैसले से अजहरुद्दीन खफा, जाएंगे हाई कोर्ट

यह आदेश एचसीए के लोकपाल जस्टिस (सेवानिवृत्त) वी. ईश्वरैया ने जारी किया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन इस फैसले से खफा हैं. उन्होंने कहा कि वो इस फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. यह निर्णय हितों के टकराव के कारण लिया गया है. बता दें कि 2019 में अजहरुद्दीन एचसीए के अध्यक्ष थे और उसी साल शीर्ष परिषद की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में नॉर्थ पवेलियन स्टैंड्स का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. 

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘मैं निश्चित रूप से कानूनी मदद लूंगा और इस आदेश पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट में अपील करूंगा. यह शर्म की बात है कि एक भारतीय कप्तान का नाम हटाने के लिए कहा जा रहा है. यह एक ऐसा एसोसिएशन है जो खिलाड़ियों का सम्मान नहीं करता. लोकपाल किसकी याचिका पर कार्रवाई कर रहे हैं?

azharuddin
मोहम्मद अजहरुद्दीन, फोटो: (Getty Images)

मोहम्मद अजहरुद्दीन कहते हैं, ‘वह क्लब (लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब) जहां इस बारे में कोई पारदर्शिता नहीं है कि वास्तविक मालिक कौन है और इसे कौन चलाता है. क्या मैं मूर्ख हूं कि लक्ष्मण जैसे दिग्गज का नाम स्टैंड्स से हटा दूं, जो हमारे रीजन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. नॉर्थ स्टैंड्स में पवेलियन का नाम लक्ष्मण के नाम पर है, आप जांच कर सकते हैं.’

अपने 25 पन्न के फैसले में ईश्वरैया ने कहा, ‘आम सभा ने इस निर्णय का कोई अनुसमर्थन/संशोधन नहीं किया है, जो प्रतिवादी संख्या 1 (अजहरुद्दीन) के खिलाफ मामले को और मजबूत करता है. प्रतिवादी संख्या-1 ने स्वयं को लाभ पहुंचाने के लिए अपने अधिकार का अतिक्रमण किया है. ये स्पष्ट रूप से हितों के टकराव का मामला है.’

किसने दर्ज कराई थी शिकायत?

इस साल 28 फरवरी को हैदराबाद के लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब (LCC) ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने स्टैंड्स से अजहरुद्दीन का नाम हटाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि यह हितों का टकराव है क्योंकि नियम-38 के अनुसार शीर्ष परिषद का कोई सदस्य अपने पक्ष में कोई निर्णय नहीं ले सकता. लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब ने लोकपाल से अनुरोध किया कि अजहरुद्दीन के इस कदम को खारिज किया जाए. साथ ही सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए उस स्टैंड्स का नाम ‘वीवीएस लक्ष्मण स्टैंड’ रहे.

62 साल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय टीम के लिए 334 वनडे मैचों में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए. अजहरुद्दीन ने वनडे इंटरनेशनल में 7 शतक और 58 अर्धशतक जड़े. वहीं 99 टेस्ट मैचों में उन्होंने 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *