Pat Cummins IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के बीच झटका लगा है. दरअसल, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस कथित तौर पर टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ सकते हैं. हालांकि SRH या कमिंस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है,
लेकिन पैट की पत्नी बेकी कमिंस के इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस पोस्ट में बेकी और पैट के संभावित ब्रेक की बात कही गई है. जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है.
क्या है वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट में
पैट कमिंस की पत्नी बेकी ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर कीं. पहली स्टोरी में उनके पैक हुए लगेज दिख रहे हैं. जो संभवत: किसी एयरपोर्ट के हैं. वहीं दूसरी स्टोरी में बेकी कमिंस पति पैट के साथ दिख रही हैं. जहां उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है- गुडबाय इंडिया… हमें इस सुंदर से देश में आकर अच्छा लगा. 
पैट कमिंस ने आईपीएल-2025 के 7 मैचों की 6 पारियों में 64 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 22* रन रहा इस दौरान एसआरएच के कप्तान कमिंस ने 7 विकेट हासिल किए. उनका इकोनॉमी रेट 10.21 रहा. वहीं ओवरऑल आईपीएल की बात करें तो कमिंस ने 65 मैचों में 70 विकेट निकाले, इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.89 रहा. कमिंस ने 65 मैचों की 47 पारियों में 579 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 66* रहा.











Leave a Reply