दिल्ली के सीलमपुर में नाबालिग कुणाल हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, मामले की परतें खुलती जा रही हैं. अब इस सनसनीखेज केस में ‘लेडी डॉन’ जिकरा से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिकरा न केवल खुद अपराध की दुनिया में सक्रिय थी, बल्कि वह नाबालिग लड़कों का गैंग तैयार कर रही थी. कुणाल की हत्या से पहले उसकी बाकायदा रेकी की गई थी और उसके मूवमेंट पर नजर रखकर हमला किया गया.
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि जिकरा का अपना एक अलग गैंग तैयार हो रहा था, जिसमें 5 से 7 नाबालिग लड़के शामिल थे. इन लड़कों को जिकरा हथियार चलाना सिखा रही थी, उन्हें इलाके में खौफ कायम करने के लिए इस्तेमाल कर रही थी. जिकरा इलाके में दहशत फैलाकर, धमकी देकर इलाके में दहशत फैलाने में लगी थी.
जांच में सामने आया है कि कुणाल को टारगेट करने से पहले उसकी पूरी रेकी की गई थी. सूत्रों के अनुसार, जब कुणाल जीटीबी अस्पताल से घर लौटा, तभी से उस पर नजर रखी जा रही थी. जैसे ही वह दूध लेने के लिए निकला, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मर्डर, दहशत और लेडी डॉन… गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी की बाउंसर थी जिकरा, बना रही थी खुद का गैंग!
पुलिस का कहना है कि जिकरा ज्यादातर समय नाबालिग लड़कों के साथ ही देखी जाती थी. उसे हथियार रखने और प्रदर्शन करने का शौक था. वह अक्सर वीडियो और तस्वीरों में खुद को ‘लेडी डॉन’ की तरह दिखाती थी. यही नहीं, वह सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी गैंग का खौफ फैलाने की कोशिश करती थी.
जिकरा और जोया का कनेक्शन
इस केस में एक और बड़ा एंगल सामने आया है, जिकरा, गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया की करीबी बताई जा रही है. जोया इस समय जेल में बंद है, लेकिन माना जा रहा है कि जिकरा उस गैंग की फ्रंट लाइन में आने की कोशिश में थी. जोया के जेल जाने के बाद जिकरा ने खुद का नेटवर्क फैलाना शुरू कर दिया था.
फिलहाल पुलिस की जांच का फोकस नाबालिग आरोपियों पर है. उनकी भूमिका, कनेक्शन और जिकरा से संबंध की जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कुणाल की हत्या केवल एक व्यक्तिगत रंजिश थी या इसके पीछे कुछ और था.
जिकरा के अलावा नहीं हुई कोई गिरफ्तारी
अब तक जिकरा के अलावा कोई दूसरी गिरफ्तारी नही हुई है. चाकू मारने वाले आरोपी अब भी फरार हैं. दिल्ली पुलिस की दस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. दिल्ली के बाहर भी तलाश की जा रही है. जिकरा से आरोपियों के ठिकाने के बारे में पूछताछ हो रही है. सीसीटीवी की ट्रेल खंगालने के बाद पुलिस संभावित रास्तों का पता लगा रही है.
सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त कुणाल पर हमला हुआ, जिकरा आसपास ही थी. ज़िकरा ने हत्याकांड को लेकर बताया कि नवंबर में उसके कजन साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें कुणाल के दो दोस्त शामिल थे, जो कुणाल के दोस्त थे. जिकरा के मुताबिक, इस हमले में कुणाल भी मौजूद था, पर उस समय वह नाबालिग था. उसका नाम एफआईआर में नहीं आया था. कुणाल की हत्या उसी हमले की रंजिश है.
साहिल पर जब हमला हुआ था, उसमें वह बच गया था. हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ था. जिकरा और साहिल को लगता है कि वो हमला कुणाल ने कराया था, उसी का बदला लेने के लिए कुणाल की हत्या की गई. साहिल और दिलशाद की तलाश की जा रही है.











Leave a Reply