‘तेरी इतनी औकात नहीं…’, किस पर भड़कीं हिमांशी खुराना? कह दिया ‘दलाल’, मांगे 10 लाख – himanshi khurana lashes on man from punjabi industry uses her name for frauds called him pimp tmova

एकट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंटव रह चुकीं हिमांशी खुराना ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स पर जमकर गुस्सा निकाला. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि इंडस्ट्री से रिलेटेड एक शख्स कुछ लड़कियों और नई एक्ट्रेसेज को गुमराह कर रहा है. वो हिमांशी के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है. हालांकि हिमांशी ने उस व्यक्ति का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने उसे बेवकूफ बताते हुए दलाल तक कह डाला. 

हिमांशी के नाम का गलत इस्तेमाल

हिमांशी ने रविवार रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पंजाबी में लिखा, “पंजाबी इंडस्ट्री में एक ऐसा मूर्ख इंसान है जो बहुत ही घटिया, बेशर्म और बेकार है. वो सभी कलाकारों के बीच घूमता रहता है और कहता है कि वो उन्हें गानों और फिल्मों में काम दिलवाएगा. वो उनका पर्सनल डाटा भी गलत तरीके से इस्तेमाल करता है. मुझे पता चला है कि वो मेरे बारे में भी काफी समय से बातें कर रहा है और नई लड़कियों को ये कहकर गुमराह कर रहा है कि सारे जाने-माने पंजाबी आर्टिस्ट्स उसके कंट्रोल में हैं.”

हिमांशी ने लगाई फटकार

हिमांशी ने सख्त लहजे में आगे लिखा, “मैंने उसे हजार बार नजरअंदाज किया, लेकिन वो नहीं बदला. अब और सहन नहीं कर सकती. एक लड़की ने मेरी टीम को उसके बारे में खास तौर पर मैसेज भेजा था. अगर तुम ये पढ़ रहे हो, तो याद दिला दूं कि तुम्हें अभी भी मेरे पैसे लौटाने हैं. मैंने आज तक तुमसे नहीं मांगे क्योंकि मेरी फितरत ऐसी नहीं है. मैंने एक वक्त पर तुम्हें 10 लाख रुपये उधार दिए थे. तुम्हारी इतनी हैसियत नहीं है कि तुम नई लड़कियों से कहो कि हिमांशी तुम्हारी बात मानती है. याद है, जब तुम लंदन में फंसे थे? मैंने तुम्हारी मदद की थी. तुम्हारे पास टिकट के पैसे भी नहीं थे. सभी कलाकारों से गुजारिश है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें.” 

हिमांशी ने अपनी बात खत्म करते हुए लिखा कि, “मैं तुम्हारा नाम लिखकर तुम्हें फालतू की पब्लिसिटी नहीं देना चाहती, लेकिन तुम किसी दलाल से कम नहीं हो.” फैंस अब ये जानने को उत्सुक हैं कि आखिर वो शख्स कौन है जिसने हिमांशी को इतना नाराज किया, लेकिन एक्ट्रेस ने फिलहाल उस इंसान की पहचान जाहिर ना करने का फैसला किया है और इस मामले में चुप्पी साध रखी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *