China को राहत देने के मूड में US, टैरिफ में इतनी कटौती के संकेत… अमेरिकी बाजार उछले – White House weighs major cut in China tariffs to ease trade war tensions Donald Trump says this big thing Report tutc

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ से छिड़ी ट्रेड वॉर के बीच चीन और यूएस (China-US) के बीच ठनी नजर आ रही थी. जहां अमेरिका ड्रैगन पर लगातार टैरिफ बन फोड़ रहा था और इसे बढ़ाकर 145 फीसदी तक कर दिया था, तो वहीं चीन भी चुप बैठने के मूड में नजर नहीं आया. दो आर्थिक शक्तियों के बीच इस जंग से ग्लोबल टेंशन में भी इजाफा हुआ, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अब व्हाइट हाउस चीनी आयात पर लगे टैरिफ को घटाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है और इसे आधे से भी कम किया जा सकता है. इन खबरों का असर US Stock Market पर भी दिखा और डाउ जोंस से लेकर Nasdaq तक में तेज उछाल आया. 

50-60% किया जा सकता है चीन का टैरिफ
वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट के अनुसार, चीन पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ को मौजूदा दर से आधे से भी कम किया जा सकता है और ये कदम बीजिंग के साथ बढ़ते व्यापारिक तनाव को कम करने की दिशा में उठाया जा सकता है. रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि टैरिफ को मौजूदा 145 फीसदी से घटाकर 50% से 65% के बीच लाने का प्रस्ताव है, हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन यह बदलाव अमेरिका की मौजूदा व्यापार नीति में एक बड़ा मोड़ होगा.

ड्रैगन पर Trump का रुख नरम
चीन के खिलाफ टैरिफ एक्‍शन को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (US President Donald Trump) के तेवर अब नरम पड़ते दिख रहे हैं. उन्‍होंने कहा है कि वाशिंगटन बीजिंग के प्रति ‘बहुत अच्‍छा’ व्‍यवहार करेगा और टैरिफ 145% (Tariff on China) तक नहीं रहेगा. ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा ”मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं चीन के साथ सख्ती से पेश आऊंगा, हम बहुत अच्छे रहेंगे, वे भी बहुत अच्छे रहेंगे और हम देखेंगे कि क्या होता है? आखिरकार उन्हें कोई सौदा करना ही होगा, नहीं तो वे अमेरिका में कारोबार नहीं कर पाएंगे. इसलिए, हम चाहते हैं कि वे इसमें शामिल हों, लेकिन उन्हें कोई डील करना ही होगा. अगर वे डील नहीं करते हैं, तो हम डील तय करेंगे. यह प्रॉसेस बहुत तेजी से आगे बढ़ने वाला है.’

राहत के संकेत का US मार्केट पर असर
Donald Trump का ये बयान चीन और अमेरिकी बाजारों (US-China Stock Market) के लिए भी अच्‍छा संकेत है और इसका असर बीते कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के रूप में देखने को भी मिला है. एक ओर जहां Dow Jones 2% से ज्यादा उछलने के बाद अंत में 1.07% चढ़कर क्लोज हुआ, तो वहीं Nasdaq Composite 2.50% की तेजी लेकर क्लोज हुआ था. S&P500 इंडेक्स भी 1.67% उछलकर बंद हुआ था. 

बात एशियाई बाजारों की करें, तो यहां इस खबर का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स गुरुवार को करीब 1 फीसदी की तेजी लेकर कारोबार कर रहा है, तो वहीं हांगकांग का हैंगसेंग भी फ्लैट स्तर पर नजर आया. 

भारतीय बाजार पर दिख सकता है असर
बता दें कि ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ में 90 दिन की छूट मिलने के बाद से ही भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) लगातार ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है, अब US-China Trade War में नरमी के संकेत से सेंसेक्स-निफ्टी में और तेजी देखने को मिल सकती है. बीते कारोबारी दिन बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 520 अंक की उछाल के साथ 80,116.49 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 115 अंक की बढ़त दर्ज करते हुए 24,282.35 पर बंद हुआ था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *