कनाडा में सोमवार को संघीय चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया. मतदान खत्म होने के बाद सभी 343 सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में लिबरल और कंजर्वेटिव पार्टी ने की जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है.
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती रुझानों में लिबरल पार्टी 282,632 वोटों के साथ 91 सीटों पर आगे चल रही है तो कंजर्वेटिव पार्टी 223,736 वोटों के साथ 64 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है.
वहीं, ब्लॉक क्यूबकोइस (बीक्यू) 13, एनडीपी एक सीट पर आगे चल रही है. एएईवी या अन्य पार्टियों ने अभी तक कोई सीट पर अपनी बढ़त नहीं बना पाई है. इस चुनाव में पीएम मार्क कार्नी और विपक्षी नेता पियरे पोलीव्रे के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है.
कनाडा में हुआ रिकॉर्ड मतदान
सोमवार को कनाडा में संघीय चुनाव के लिए रिकॉर्ड मतदान हुआ. अटलांटिक कनाडा के चार प्रांतों में मतदान बंद हो गया, जबकि सबसे अधिक निर्वाचन क्षेत्रों वाले प्रांतों, ओन्टारियो और क्यूबेक, चार पश्चिमी प्रांतों और तीन क्षेत्रों में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. भारतीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग सुबह 10 बजे EDT (7:30 PM IST) बंद होगी.
चुनाव कनाडा के अनुसार, चुनाव के दिन से पहले ही रिकॉर्ड 7.3 मिलियन लोगों ने मतदान किया था. 28.9 मिलियन योग्य मतदाता हैं.
इस बीच चुनाव कनाडा की मुख्य वेबसाइट में कुछ समस्याएं आ रही हैं, लेकिन प्रत्यक्ष परिणाम पृष्ठ सक्रिय और सुलभ है.
बता दें कि कनाडा के संघीय चुनावों में हाउस ऑफ कॉमन्स में 343 सीटें हैं. बहुमत के लिए किसी पार्टी को 172 सीटों की जरूरत होती है.
कनाडा की “फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट” चुनावी सिस्टम में वोटों का योग मायने नहीं रखता- बल्कि अधिक जिलों में जीतना मायने रखती है.











Leave a Reply