जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज (शुक्रवार) को मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने जैश कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है.
किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों का एक्शन
किश्तवाड़ में शुक्रवार दोपहर को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. सुरक्षा एजेंसियां लगातार हेलीकॉप्टर और ड्रोन सर्विलांस के जरिए तलाशी अभियान चला रही है.
सुरक्षा के मद्देनजर उधमपुर जिले में तीन आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. डोडा जिले के भद्रवाह में भी सुरक्षाबलों ने निगरानी बढ़ा दी है. ताकि पहाड़ी इलाकों में आतंकियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा सके.
यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.











Leave a Reply