Film wrap: जया बच्चन ने उड़ाया था मजाक, अक्षय ने दिया जवाब, सुष्मिता की एक्स भाभी ने छोड़ी इंडस्ट्री – jaya Bachchan akshay kumar kesari 2 ananya panday Sushmita sen charu asopa Rajeev sen tahira Kashyap jaat gadar sunny deol tmovk

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बीते दिनों जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार की 2017 में आई फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के टाइटल की आलोचना की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस चारु असोपा ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग शादी की थी. मगर 4 साल बाद उनका तलाक हो गया. उनकी एक बेटी है.

‘गदर 2’ के बाद सनी की ‘जाट’ का धमाका, ट्रैक्टर में बैठकर थ‍िएटर पहुंचे जबरा फैंस
ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल नॉर्थ के बाद, साउथ में धमाका कर रहे हैं. उनकी नई फिल्म जाट थिएटर्स में लग चुकी है जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.

जया बच्चन ने उड़ाया था अक्षय की फिल्म का मजाक, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी- कोई बेवकूफ होगा जो… 
बीते दिनों जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार की 2017 में आई फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के टाइटल की आलोचना की थी.

ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने चलाया शाहरुख का गाना, डरीं ताहिरा, बोलीं- बंद करो
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने हाल ही में बताया था कि उनका कैंसर 7 साल बाद वापस आ गया है. डायरेक्टर एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

सुष्मिता की Ex भाभी ने छोड़ी एक्टिंग, कपड़े बेचकर बेटी को पाल रहीं, बोलीं- बहुत महंगाई…
एक्ट्रेस चारु असोपा ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग शादी की थी. मगर 4 साल बाद उनका तलाक हो गया. उनकी एक बेटी है.

‘जाट’ में 14 साल बड़े रणदीप की पत्नी बनी एक्ट्रेस, 20 साल से इंडस्ट्री में, हुई सीक्रेट वेडिंग?
फिल्म जाट थियेटर्स में धूम मचा रही है. इसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा के साथ साउथ इंडियन सेंसेशन रेजिना कैसेंड्रा भी अहम रोल में नजर आई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *