daytalk

Film wrap: सोनू ने तोड़े नेहा-टोनी कक्कड़ से रिश्ते-नाते, शादी नहीं कर रहे करण-तेजस्वी – sonu kakkar neha kakkar tony kakkar tejasswi prakash karan kundrra jaat sunny deol yo yo honey singh nushrratt bharucha rj mahvash yuzvendra chahal tmovk

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ की एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो दोनों भाई-बहन से रिश्ता तोड़ने की बात लिखती नजर आ रही हैं. इसके अलावा करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले काफी सालों से रिश्ते में हैं. दोनों लिवइन में रह रहे हैं. दोनों के परिवार वालों को इसमें कोई दिक्कत नहीं.

‘तुम चांद देखना, मैं तुम्हें’, युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की चर्चा, RJ महवश ने कही दिल की बात!
आरजे महवश बीते कुछ समय से हेडलाइन्स में हैं. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग उनके अफेयर की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.

नेहा-टोनी कक्कड़ से बड़ी बहन सोनू ने तोड़ा रिश्ता, हुईं इमोशनल, बोलीं- दिल टूटा है
सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ की एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो दोनों भाई-बहन से रिश्ता तोड़ने की बात लिखती नजर आ रही हैं.

यो यो हनी सिंह संग अफेयर की चर्चा, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- मेरी जिंदगी का पहला…
पिछले कुछ समय से यो यो हनी सिंह की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आई हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो रैपर किसी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. 

न सगाई हुई-न रोका हुआ, तेजस्वी संग शादी पर करण बोले- मैं खुद अनाउंस कर लूं प्लीज…
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले काफी सालों से रिश्ते में हैं. दोनों लिवइन में रह रहे हैं. दोनों के परिवार वालों को इसमें कोई दिक्कत नहीं. 

Jaat Box Office Day 2 Collection: दूसरे दिन भी सनी देओल की ‘जाट’ ने दिखाया दम, कमाए इतने करोड़
सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ ने शानदार ओपनिंग की थी. जिसके बाद वो सनी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई थी.

Exit mobile version