India-US Trade: भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में तेजी, 23 अप्रैल को वॉशिंगटन में इन 19 मुद्दों पर चर्चा! – India America to begin trade pact talks in Washington on April 23 under 90 day tariff pause says report tutc

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) पर 90 दिनों की रोक के समय के साथ, भारत और अमेरिका दोनों ही देश लंबे समय से प्रतीक्षित व्यापार समझौते के लिए शर्तों को मजबूत करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, India-US Trade वार्ता अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. इस द्विपक्षीय वार्ता में 19 अध्याय शामिल किए गए हैं और इनपर बातचीत 23 अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि इस साल मार्च 2025 से ही भारत और अमेरिका चरणबद्ध व्यापार समझौते की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य सितंबर-अक्टूबर तक पहला चरण पूरा करना है. दोनों देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक ले जाने के इच्छुक हैं.

ये होंगे भारत के प्रमुख वार्ताकार
पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो इसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 23 अप्रैल से शुरू होने जा रही India-US व्यापार वार्ता में माल, सेवाओं और सीमा शुल्क सुविधा जैसे मुद्दों को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के लिए औपचारिक रूप से बातचीत शुरू करने से पहले कुछ मुद्दों पर मतभेद दूर करने के लिए अगले सप्ताह एक अलग टीम अमेरिका जाएगी. इस बैठक के लिए भारत ने राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) को प्रमुख वार्ताकार नियुक्त किया है.

बता दें कि तीन दिवसीय व्यापार वार्ता का भारत की ओर से नेतृत्व करने जा रहे राजेश अग्रवाल वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं और इन्हें बीते 18 अप्रैल को अगला वाणिज्य सचिव नियुक्त किया गया है. वह 1 अक्टूबर 2025 से अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *