Indian Navy Operation Preparedness in Arabian Sea – पाकिस्तान से तनातनी के बीच किस तैयारी में जुटी है इंडियन NAVY? मिसाइल और वेपन सिस्टम की कर रही टेस्टिंग- VIDEO – Indian Navy Ships undertook successful multiple anti ship firings to revalidate and demonstrate operational readiness ntc

पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नौसेना अपनी युद्ध तैयारियों को लगातार पुख्ता करने में जुटी है. इंडियन नेवी की जहाजों ने लंबी दूरी तक सटीक आक्रामक हमले के लिए अपने प्लेटफार्म, मिसाइल और वेपन सिस्टम्स को टेस्ट करना जारी रखा है. नौसैनिक भी अपने वॉर ड्रिल को पुख्ता करने में जुटे हैं. इसी क्रम में नौसेना ने कल कई सफल एंटी-शिप फायरिंग टेस्ट को अंजाम दिया.

इंडियन नेवी ने अपनी युद्ध तैयारियों को लेकर अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें जहाजों से मिसाइलें दागी जा रही हैं. इससे एक दिन पहले नेवी ने समुद्र में अपने युद्धक जहाजों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘भारतीय नौसेना राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए किसी भी समय, कहीं भी, किसी भी तरह से युद्ध के लिए तैयार.’ इंडियन नेवी के इस पोस्ट को भारत के दुश्मनों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.

इधर पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना की संभावित कार्रवाई को लेकर अपनी चिंताओं के कारण अरब सागर में अपनी नौसेना के लिए अलर्ट जारी किया है. उसने पहले अरब सागर के ऊपर नो-फ्लाई जोन घोषित किया है और लाइव-फायर अलर्ट जारी किया है, जिसमें नाविकों से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया गया है. इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि पाकिस्तान एक नई मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है.

इस बीच भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सूरत ने मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) का उपयोग करके अरब सागर में एक तेज, कम ऊंचाई वाले लक्ष्य को भेदने में सफलता पाई है. यह परीक्षण भारतीय नौसेना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उसकी तैयारियों को दर्शाता है. इंडियन नेवी के इस मिसाइल टेस्ट का समय महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पाकिस्तान द्वारा अरब सागर में अपने आगामी मिसाइल परीक्षण के बारे में समुद्री चेतावनी जारी करने के कुछ ही घंटों बाद हुआ.

पाकिस्तान का अपनी नौसेना को अलर्ट जारी करना उसकी चिंता को दर्शाती हैं और भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई के खिलाफ एहतियाती उपाय प्रतीत होती हैं. कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटक स्थल बैसरन घाटी में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसे 2019 के पुलवामा विस्फोट के बाद इस क्षेत्र में सबसे घातक आतंकवादी हमलों में से एक के रूप में देखा गया. भारत ने इस हमले में शामिल आतंकवादियों, साजिशकर्ताओं और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा देने की कसम खाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *