daytalk

IPL क्रिकेटर अम‍ित म‍िश्रा बुरे फंसे, मॉडल पत्नी ने दर्ज करवाया घरेलू हिंसा और दहेज का केस… जानें पूरा मामला – former ipl cricketer amit mishra wife garima tiwari domestic violence case Kanpur full details tspok

IPL Cricketer Amit Mishra News: पूर्व आईपीएल खिलाड़ी अमित मिश्रा मुसीबत में फंस गए हैं. कानपुर के मीरपुर कैंट के रहने वाले अम‍ित म‍िश्रा की पत्नी गरिमा तिवारी ने उन पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. ये केस न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम की अदालत (Judicial Magistrate Seventh) में दाखिल किया गया है. जिसमें अमित और उनके परिवार से एक करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा गया है. कोर्ट ने सभी को नोटिस भेज दिया है और अगली सुनवाई 26 मई को होगी. 

गरिमा एक मॉडल हैं और बिरहाना रोड की निवासी हैं. उन्होंने कोर्ट से 50 हजार रुपये मासिक भत्ते, गहनों की वापसी और पति के घर में रहने का हक मांगा है. गर‍िमा ने बताया कि उनकी शादी 26 अप्रैल 2021 को अमित से हुई थी, जो आरबीआई में सहायक प्रबंधक हैं. गरिमा के अनुसार, शादी के समय ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये और होंडा सिटी कार की मांग की थी. मांग पूरी न होने पर विदाई रोक दी गई थी. बाद में ढाई लाख रुपये देने पर विदाई हुई. 

सोशल मीडिया पर करता था दूसरी लड़क‍ियों से बात 
बकौल गर‍िमा शादी के बाद वह कानपुर के किदवई नगर स्थित अमित के घर गईं, जहां ससुराल वालों ने उन्हें दहेज के लिए परेशान किया. बाद में अमित उन्हें तिलक नगर ले गया, लेकिन वहां भी परेशानियां जारी रहीं. गरिमा ने बताया कि अमित उनके साथ मारपीट करता था, कमाई छीन लेता था और सोशल मीडिया पर दूसरी लड़कियों से बातचीत करता था. वह अक्सर तलाक की धमकी भी देता था. 

आत्महत्या की कोश‍िश की…
लगातार मानसिक और शारीरिक तनाव से गरिमा डिप्रेशन में चली गईं. उन्होंने आत्महत्या की कोशिश भी की, लेकिन समय पर माता-पिता के पहुंचने से उन्हें बचा लिया गया.  मानसिक स्थिति खराब होने से उन्हें मॉडलिंग छोड़नी पड़ी. उनके वकील करीम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अदालत ने मामले को दर्ज कर नोटिस जारी कर दिया है. 

अमित मिश्रा एक रणजी प्लेयर रहे हैं आईपीएल में राजस्थान रॉयल टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, स्पोर्ट्स कोटे से उन्हें आरबीआई में नौकरी मिली जहां वह भी कार्यरत हैं. 

 

Exit mobile version