daytalk

IPL 2025 : चेन्नई से इस बार नहीं हो पाएगा? कप्तान धोनी अगले साल के लिए तैयार करेंगे 11 खिलाड़ी – IPL 2025 CSK captain Dhoni statement if we do not qualify need to get secure 11 players for next year ntcpbm

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बेहद खराब स्थिति में है. चेन्नई की टीम अब तक 8 में से 6 मुकाबले गंवा चुकी है और अंक तालिक में सबसे निचले पायदान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें इस पर गौर करने की जरूरत है कि क्या वह सही तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं. साथ ही उन्होंने अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करने की योजना को ध्यान में रखते हुए अपने साथियों से थोड़ा आत्ममंथन करने का आग्रह किया.

धोनी ने संकेत दिया कि खिलाड़ी अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले साल के लिए कोर ग्रुप की पहचान करने के करीब हैं.

धोनी ने आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 9 विकेट से हार के बाद कहा, ‘हमारे जितने भी मैच बचे हैं उनमें हमें जीत हासिल करनी होगी. हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. अगर आगे हम कुछ मैच हारते हैं, तो हमारे लिए अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करना महत्वपूर्ण होगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम बहुत अधिक खिलाड़ियों को बदलने के पक्ष में नहीं हैं. हमारे लिए अभी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो हमारा ध्यान अगले साल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करना और फिर दमदार वापसी करने पर होगा.’

सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि पांच बार की चैम्पियन टीम अगले साल के लिए खिलाड़ियों को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. फ्लेमिंग के मन में 2023 में उनकी टीम द्वारा किए गए बदलाव होंगे, जब उन्होंने 2022 में नौवें स्थान पर रहने के बाद खिताब जीता था. 

Exit mobile version