daytalk

IPL 2025 में रोचक हुई प्लेऑफ की जंग… अब 8 टीमें रेस में, नोट कर लें पूरा समीकरण – ipl 2025 playoffs scenario for remaining 8 teams mi rcb pbks gt dc lsg kkr srh indian premier league tspoa

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो चली है. 1 मई (गुरुवार) तक आईपीएल 2025 में 50 मैच हो चुके हैं. इस दौरान सभी दस टीमों ने कम से कम 9 मुकाबले खेल लिए हैं. अब ग्रुप स्टेज के सिर्फ 20 मुकाबले बचे हैं, लेकिन प्लेऑफ की रेस में 8 टीमें बनी हुई हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेऑफ की रेस से आउट हो चुकी हैं.

अंकतालिका में मुंबई इंडियंस (MI) फिलहाल पहले नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी मुंबई इंडियंस के बराबर अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट (NRR) मुंबई की तुलना में खराब है. इसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS), गुजरात टाइटन्स (GT), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नंबर आता है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स आखिर की चार टीमें हैं. आइए प्लेऑफ की रेस में शामिल 8 टीमों के समीकरण पर एक नजर डालते हैं…

मुंबई इंडियंस: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस टॉप-चार में जगह बनाने की ओर अग्रसर है. मुंबई इंडियंस के 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. लगातार छह जीत हासिल कर चुकी मुंबई के पास मोमेंटम तो है ही, साथ ही उसका नेट रनरेट (1.274) भी सबसे शानदार है. मुंबई इंडियंस अगर बाकी के मैच हारती है, तो भी वो शीर्ष चार में रह सकती है, लेकिन तब यह दूसरे नतीजों और NRR पर निर्भर करेगा. मुंबई यदि दो मैच और जीतती है तो भी वो 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावदारी पेश करेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: पहली खिताब की तलाश में जुटी आरसीबी के 10 मैचों में सात जीत से 14 अंक हैं. हालांकि आरसीबी अब भी क्वालिफिकेशन कटऑफ से दूर हो सकती है. क्योंकि अब भी सात टीमें 16 या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सकती हैं, जबकि पांच टीमें 18 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती हैं. ऐसे में आरसीबी को क्वालिफिकेशन सुनिश्चित होने के लिए 20 अंक की भी आवश्यकता पड़ सकती है. हालांकि यदि अन्य परिणाम उनके पक्ष में जाते हैं, तो आरसीबी नेट रनरेट के बिना भी 14 अंकों के साथ क्वालिफाई कर सकती है.

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने अपने पिछले पांच में से केवल एक मैच में हार का सामना किया है, जबकि तीन मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसका मैच धुल गया. पंजाब किंग्स के 10 मैचों से 13 अंक हैं. मौजूदा परिस्थिति में छह टीमें 17 या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सकती हैं, जिसका मतलब यह है कि पंजाब किंग्स को तीन मैच और जीतने होंगे. 15 अंक के साथ ही भी वो प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन तब उसे अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स के दस अंक हैं, लेकिन उसने अबतक नौ मैच खेले हैं. गुजरात का नेट रनरेट 0.748 है. यदि गुजरात टाइटन्स को सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत मिलती है तो वो 16 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है क्योंकि उसके पास पहले से ही अच्छा NRR है.

IPL 2025 की ताजा अंकतालिका

दिल्ली कैपिटल्स: पहली खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स मोमेंटम गंवा चुकी है. पिछले चार मैचों में तीन हार ने दिल्ली को अंकतालिका में पांचवें स्थान पर धकेल दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के 10 मैचों में 6 जीत से 12 अंक हैं. चूंकि पांच टीमें अब भी 18 या उससे अधिक अंक प्राप्त कर सकती हैं. ऐसे में 18 अंक भी उसे मौजूदा स्थिति में प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं देंगे. मौजूदा परिस्थिति में दिल्ली को क्वालिफिकेशन पूरी तरह से सुनिश्चित होने के लिए 20 अंक चाहिए होंगे. हालांकि दिल्ली 14 अंकों के साथ भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन तब यह अन्य रिजल्ट्स और नेट रनरेट पर निर्भर करेगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स: दिल्ली कैपिटल्स की तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने पिछले चार में से तीन मैच गंवाए हैं. लखनऊ के बचे हुए चार में से तीन मैच टॉप-चार में शामिल टीमों के खिलाफ हैं. लखनऊ का नेट रनरेट फिलहाल -0.325 है, जो टॉप-6 में शामिल टीमों में सबसे खराब है. 16 अंकों के साथ लखनऊ प्लेऑफ में जाने की रेस में रहेगी, लेकिन मौजूदा परिस्थिति में 18 अंक भी क्वालिफिकेशन की गारंटी नहीं देते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत ने कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. लेकिन वो अधिकतम 17 अंक ही हासिल कर सकती है. चूंकि पांच टीमें अब भी 18 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती हैं, ऐसे में केकेआर अपने बाकी मैच जीतकर भी प्लेऑफ में पहुंचने से वंचित रह सकती है. 15 अंक के साथ भी केकेआर आगे बढ़ सकती है, लेकिन 13 अंक उसे प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर कर देंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद: अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने बचे हुए मैच जीत लेती है, तो वो 16 अंकों पर समाप्त करेगी. ऐसे में वो NRR पर निर्भर हुए बिना भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है, बशर्ते अन्य परिणाम उसके पक्ष में जाएं. 14 अंकों के साथ भी वो चौथे स्थान पर फिनिश कर सकती है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को चार और जीत की आवश्यकता होगी.

Exit mobile version