daytalk

IPL 2025, SRH vs PBKS: 6,6,6,6… मोहम्मद शमी पर टूट पड़ा ये कंगारू खिलाड़ी, आखिरी ओवर में मारे लगातार 4 छक्के, VIDEO – ipl 2025 srh vs pbks marcus stoinis smashes 4 consecutive sixes in last over of mohammed shami most expensive spell by indian bowler in ipl tspoa

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 27वें मुकाबले में 12 अप्रैल (शनिवार) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से हुआ है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल में आयोजित इस मुकाबले में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज शमी ने 4 ओवर के स्पेल में कुल 75 रन खर्च किए. इस दौरान शमी को एक भी विकेट नहीं मिला.

पंजाब किंग्स की पारी का आखिरी ओवर मोहम्मद शमी ने ही फेंका था, जिसमें 27 रन बने. इस दौरान शमी की आखिरी चार गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने चार छक्के जड़े. शमी अब आईपीएल में सबसे सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

मोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवरों में 73 रन खर्च किए थे. उस सीजन मोहित शर्मा गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे. वैसे जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज हैं. आर्चर ने इसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 76 रन खर्च किए थे.

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी गेंदबाजी
0/76- जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) बनाम SRH, हैदराबाद, 2025
0/75- मोहम्मद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद) बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025
0/73- मोहित शर्मा (गुजरात टाइटन्स) बनाम DC, दिल्ली, 2024
0/70- बासिल थम्पी (सनराइजर्स हैदराबाद) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018
0/69- यश दयाल (गुजरात टाइटन्स) बनाम KKR, अहमदाबाद, 2023

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा.

Exit mobile version