JEE Advanced Exam 2025: देश की सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड 2025 इस वर्ष 18 मई को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पहला सत्र सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगा. आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है और अब तक लगभग 1.50 लाख छात्रों ने ही आवेदन किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 मई, शुक्रवार, रात 11:55 बजे तक निर्धारित की गई है.
हर साल लाखों छात्र क्वालीफाई, लेकिन नहीं देते परीक्षा
एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार, जेईई-मेन परीक्षा में शामिल लाखों विद्यार्थियों में से शीर्ष 2.50 लाख छात्रों को जेईई-एडवांस्ड के लिए योग्य घोषित किया जाता है. हालांकि, इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे छात्र होते हैं जो पात्र होने के बावजूद परीक्षा में शामिल नहीं होते. पिछले 6 वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो लगभग 5 लाख से अधिक ऐसे छात्र रहे हैं जिन्होंने क्वालिफाई करने के बाद भी जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा नहीं दी.
वर्ष पात्र छात्र (लगभग) परीक्षा में सम्मिलित छात्र
2019 2.50 लाख 1,61,319
2020 2.50 लाख 1,50,858
2021 2.50 लाख 1,41,699
2022 2.50 लाख 1,55,532
2023 2.50 लाख 1,80,372
2024 2.50 लाख 1,80,200
क्यों नहीं देते छात्र जेईई-एडवांस्ड परीक्षा?
करियर काउंसलर ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड के लिए आवश्यक है कि छात्र बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75% अंक या अपने बोर्ड के टॉप 20 परसेंटाइल में हों. कई छात्र इस पात्रता को पूरा नहीं कर पाते और उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलती. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में केवल दो प्रयास की अनुमति होती है, पहली बार कक्षा 12 के साथ और दूसरी बार अगले वर्ष. यदि कोई छात्र जेईई-मेन का तीसरा प्रयास दे रहा है तो वह एडवांस्ड के लिए अयोग्य हो जाता है.
रजिस्ट्रेशन में समस्याओं का समाधान: इश्यू ट्रैकर
सामने आया है कि कई छात्रों को रजिस्ट्रेशन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए आईआईटी कानपुर ने सोमवार को एक इश्यू ट्रैकर शुरू किया है. आईआईटी कानपुर ने न केवल इश्यू ट्रैकर शुरू किया है, बल्कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं.
छात्र अपना जेईई-मेन 2025 का एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और जेईई-मेन 2025 का रोल नंबर दर्ज करके अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं. आईआईटी कानपुर ने आश्वासन दिया है कि रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
पिछले साल का रिकॉर्ड
पिछले साल (2024) जेईई-एडवांस्ड के लिए रिकॉर्ड 75% से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जो अब तक का सबसे अधिक था. इस साल अभी तक रजिस्ट्रेशन की गति धीमी है, जिसके पीछे तकनीकी समस्याएं और पात्रता मानदंड भी हो सकते हैं.
छात्रों के लिए सलाह
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2 मई 2025 तक आवेदन पूरा कर लें. अगर रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या आ रही है, तो तुरंत इश्यू ट्रैकर के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करें. आवेदन करने से पहले जेईई-एडवांस्ड 2025 की पात्रता शर्तें (जैसे 12वीं में 75% अंक या टॉप 20 परसेंटाइल) अच्छे से चेक कर लें. छात्रों से अपील है कि वे आधिकारिक वेबसाइट (jeeadv.ac.in) पर नियमित रूप से अपडेट देखें और किसी भी समस्या के लिए सहायता लें.
Leave a Reply