Karnataka SSLC Result 2025, karresults.nic.in: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (KSEAB) की ओर कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम (KSEAB SSLC Result 2025) जारी किए जाएंगे. बोर्ड की ओर से शुक्रवार सुबह 11.30 बजे परीक्षा के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जारी होंगे. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
बोर्ड ने SSLC परीक्षा का आयोजन 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया गया था. अब परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है. इस परीक्षा में 8,96,447 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 4,61,563 छात्र और 4,34,884 छात्राएं शामिल हैं.
कैसे देखना होगा अपना रिजल्ट?
अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं. जहां रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि जानकारी डालकर अपना रिजल्ट चेक कर लें.
बता दें कि ये परीक्षा 2,818 केंद्रों पर आयोजित की गईं और आंसर शीटका सुचारू और समय पर मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए 240 मूल्यांकन केंद्रों पर 65,000 टीचर्स तैनात किए गए थे. इस वजह से तय समय पर परीक्षा के नतीजे जारी किए जा रहे हैं.
Leave a Reply