अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को रिलीज से पहले जिस तरह का माहौल मिल रहा था, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उसके मुकाबले स्लो परफॉर्म कर रही है. वीकेंड में शुक्रवार से रविवार तक फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ तो आया लेकिन ‘केसरी 2’ का असली टेस्ट सोमवार को होना था.
मंडे टेस्ट में अक्षय की फिल्म ने लगभग उसी तरह परफॉर्म किया है जैसी उम्मीद की जा रही थी. अपने पहले सोमवार को ‘केसरी 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई है. लेकिन जहां सोमवार को कलेक्शन फीका पड़ा, वहीं मंगलवार को थिएटर्स में ‘केसरी 2’ की कमाई बढ़ाने वाला ऑफर इंतजार कर रहा है.
‘केसरी 2’ की राह में स्पीड ब्रेकर
अक्षय की फिल्म ने पहले वीकेंड में सबसे बड़ा कलेक्शन संडे को किया था. बॉक्स ऑफिस पर अपने तीसरे दिन फिल्म ने 11.70 करोड़ रुपये कमाए थे. मंडे को फिल्मों के कलेक्शन में कमी तो आती ही है मगर ‘केसरी 2’ ने चौथे दिन जो कलेक्शन किया है वो फिल्म के भविष्य के लिए बहुत मजबूत नहीं कहा जा सकता.
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि ‘केसरी 2’ का मंडे कलेक्शन 4 करोड़ की रेंज में रहा. ये फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन 7.84 करोड़ का आधा भी नहीं है. जबकि संडे के मुकाबले ये कमी 65% के करीब है. अब 4 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘केसरी 2’ का टोटल नेट कलेक्शन 34 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. यानी इस स्पीड से एक हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 45 करोड़ भी नहीं पहुंच पाएगा.
मंगलवार को फिल्म के टिकट पर खास ऑफर
नेशनल मल्टीप्लेक्स थिएटर चेन पीवीआर-आईनॉक्स में मंगलवार के लिए ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’ ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में सिर्फ मंगलवार के लिए इन थिएटर्स में फिल्मों के टिकट का दाम 99 रुपये से 149 रुपये के बीच रहेगा. पिछले कुछ सालों में थिएटर्स में कई बार इस तरह के ऑफर आते रहे हैं और इनका मकसद थिएटर्स में फुटफॉल बढ़ाना होता है.
टिकट सस्ते होने से ऑडियंस बढ़ती है तो, प्रति टिकट दाम कम होने के बावजूद कलेक्शन भी बढ़ता है. हालांकि, ‘केसरी 2’ इस हफ्ते थिएटर्स में चल रही अकेली फिल्म नहीं है. अक्षय की फिल्म से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई सनी देओल की ‘जाट’ भी थिएटर्स में चल रही है और दूसरे हफ्ते में स्क्रीन्स कम होने के बावजूद सॉलिड बनी हुई है.
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि मंगलवार को सस्ते टिकट का ऑफर ‘केसरी 2’ की कमाई में सोमवार को कितनी ग्रोथ लेकर आता है. क्योंकि ट्रेंड के हिसाब से ये तय है कि बुधवार को एक बार फिर से कमाई घटेगी. मंगलवार के ऑफर से ‘केसरी 2’ को जो फायदा होगा वो फर्स्ट वीक कलेक्शन का आंकड़ा मजबूत करेगा और इसी से फिल्म के भविष्य का फैसला होगा.
