daytalk

Kesari 2 first reviews: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देखी ‘केसरी 2’, बोलीं- रौंगटे खड़े… – Delhi Cm Rekha Gupta reviews Akshay Kumar Kesari 2 says raungte khade ho gaye Rana Daggubatti R Madhavan Ananya Panday tmovk

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी 2’ की हर ओर चर्चा हो रही है. 18 अप्रैल को ये सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को देखने के लिए फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं. पर फिल्म रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में रखी गई. मंगलवार को रखी गई इस स्क्रीनिंग में दिल्ली के कई नेता शामिल रहे. 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, यूनियन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी, बीजेपी एमपी बंसुरी स्वराज, दिल्ली के मिनिस्टर मनजिंदर सिंह सिरसा और मिनिस्टर अनुराग ठाकुर फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. 

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने देखी ‘केसरी 2’
सूत्र की मानें तो फिल्म शुरू होने से पहले अक्षय कुमार दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिले. फिल्म देखने के बाद रेखा गुप्ता ने मीडिया संग बातचीत में कहा- फिल्म देखते हुए आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. जलियांवाला बाग में कैसे एक खूनी बैसाखी मनाई गई, और कैसे लाखों लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, ये दिखाया गया है. लेकिन वो इतिहास के पन्नों में कहीं खो गए. हम तो उनके नाम तक नहीं जानते. फिर भी, आज हम एक आजाद देश में स्वतंत्र सांस ले पा रहे हैं, उन्हीं की बदौलत. फिल्म से भावुक होकर मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया कि अब वो अपना जीवन पूरी तरह मातृभूमि को समर्पित करेंगी.

बता दें कि आर माधवन भी फिल्म की इस स्पेशल स्क्रिनिंग का हिस्सा रहे थे. अक्षय कुमार और मिनिस्टर अनुराग ठाकुर संग वो पोज देते नजर आए. माधवन ने कहा कि ‘केसरी 2’ अबतक की सबसे शानदार फिल्मों में शामिल रहेगी. 

स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार ने वकील और राष्ट्रवादी सी. शंकरण नायर के योगदान को मान्यता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. एक्टर ने दर्शकों से ये भी आग्रह किया कि वो फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें, क्योंकि ऐसा करना फिल्म की गंभीर विषयवस्तु का अपमान होगा.

क्या है फिल्म की स्टोरीलाइन?
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म अक्षय कुमार और आर. माधवन के बीच एक रोमांचक अदालत की जंग को दर्शाती है. ‘केसरी: चैप्टर 2’, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

Exit mobile version