लखनऊ के बंथरा में महिला ब्यूटीशियन की मौत के मामले में एक यू टर्न आया है. दरअसल पोस्टमार्टम (पीएम) रिपोर्ट में चाकू मारने की पुष्टी नहीं हुई है. पीएम रिपोर्ट में स्पाइनल इंजरी (Spinal injury) को मौत की वजह बताया गया है. फिलहाल पुलिस तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ब्यूटीशियन की बहन ने किया था ये दावा
महिला ब्यूटीशियन की चचेरी बहन और घटना की चश्मदीद ने दावा किया था कि तीनों युवकों ने दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर गले में चाकू घोंप दिया था. जिससे मौत हो गई थी. वहीं, आरोपियों ने हत्या को एक्सीडेंट बताने के लिए कार को दीवार से लड़ा दिया था. जिससे कार पलट गई थी.
यह भी पढ़ें: मर्डर केस में जेल में बिताए 27 साल, बाहर आया तो कैंची से गोदकर कर दी बहन की हत्या
पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ
CDR से खुलासा हुआ है कि महिला ब्यूटीशियन बीते 13 अप्रैल से एक आरोपी से बात कर रही थी. शुक्रवार रात 12:00 बजे भी महिला ने आरोपी विकास को कॉल करके बुलाया था. वहीं, आरोपियों ने भी पूछताछ में कहा कि महिला ने उन्हें बुलाया था. तेज स्पीड के चलते कार पलट गई थी.
मामले में ब्यूटीशियन की चचेरी बहन का पुलिस रविवार को बयान दर्ज करेगी. वहीं, आरोपियों का भी बयान न्यायलय के समक्ष दर्ज करवाया जाएगा. आपको बता दें कि महिला ब्यूटीशियन के साथ उसकी चचेरी बहन भी थी. चचेरी बहन ने बयान में कहा था कि आरोपियों ने शादी में मेहंदी लगवाने के लिए बुलाया था.
जिसके बाद तीन युवक कार से आए थे और लेकर गए थे. मेहंदी लगाने के बाद जब वे कार से लौट रही थीं, तभी कार में सवार तीनों युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. वहीं, जब ब्यूटीशियन और उसने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को एक्सीडेंट बताने के लिए कार को दीवार से लड़ा दिया. जिससे कार पलट गई. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.











Leave a Reply