Mumbai Indians (MI) vs Lucknow Super Giants (LSG) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-45 में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत के कंधों पर लखनऊ सुपर जायंट्स की बागडोर है.
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अबतक 9 मुकाबले खेले हैं. इस दोंनों को पांच मैचों में जीत मिली. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हैं. इससे पहले 5 अप्रैल को दोनों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें लखनऊ की टीम ने 12 रनों से जीत हासिल की थी. मुंबई-लखनऊ मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक 7 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह मैचों में जीत हासिल की. दूसरी ओर पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस को एक मैच में जीत मिली. यानी लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी रहा है.
मुंबई-लखनऊ के बीच H2H
कुल IPL मैच: 7
लखनऊ जीता: 6
मुंबई जीता: 1
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विघ्नेश पुथुर, रोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, राज अंगद बावा, रॉबिन मिंज, बेवोन जैकब्स, सत्यनारायण राजू.
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, आयुष बदोनी, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, राजवर्धन हेंगरगेकर, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, आकाश दीप, मयंक यादव, अर्शिन कुलकर्णी, शमर जोसेफ.
