daytalk

mumbai actor saif ali khan house theft case – सैफ अली खान अटैक केस में पुलिस के पास 6 अहम सबूत, पढ़ें- 35 गवाहों और 25 CCTV फुटेज से क्या हुआ खुलासा – mumbai bollywood actor saif ali khan house theft chargesheet witness cctv footage important evidence disclosure police crime ntcpvz

Mumbai Actor Saif Ali Khan Attack Chargesheet: इसी साल 16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई थी. उसी दौरान चोर के साथ हाथापाई में सैफ अली खान घायल भी हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब मुंबई पुलिस ने इस मामले की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है. उस वक्त चोर की हकीकत को लेकर जितने भी सवाल उठ रहे थे, उन सभी सवालों के जवाब पुलिस की चार्जशीट में दिए गए हैं.

16 जनवरी 2025, मुंबई
सैफ अली खान की बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई उन तस्वीरों और पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी की तस्वीरों ने पूरे देश में गजब का कनफ्यूजन क्रिएट कर दिया था. वजह ये थी कि सीसीटीवी कैमरे में जो शख्स दिख रहा था, पुलिस की गिरफ्त में आए शख्स की तस्वीरें उससे पूरी तरह मेल नहीं खा रही थीं. ऐसे में लोगों को शक होने लगा था कि शायद मुंबई पुलिस ने धोखे से किसी और शख्स को सैफ के घर में हुए हमले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है.

शरीफुल इस्लाम ही असली आरोपी
लेकिन अब इस वारदात के 83 दिन बाद पुलिस ने इस मामले चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है, जिससे ये बात तकरीबन पूरी तरह साफ हो गई है कि सैफ अली खान के घर में घुस कर हमला करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि पुलिस की गिरफ्त में आया वही शरीफुल इस्लाम है, जिसे हमले के 3 दिन बाद मुंबई पुलिस ने ठाणे के लेबर कैंप के पास से गिरफ्तार किया था. 

चार्जशीट में खास सबूतों का जिक्र
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस चार्जशीट में उसने शरीफुल के खिलाफ ऐसे-ऐसे सबूत पेश किए हैं कि उनसे इनकार कर पाना बचाव पक्ष के लिए नामुमकिन होने वाला है. पुलिस ने इस सिलसिले में जो चार्जशीट दाखिल की है, वो 1600 पन्नों से भी ज्यादी की है और इसमें 35 गवाहों के गवाहियों के साथ-साथ 25 सीसीटीवी फुटेज भी हैं. पुलिस की ओर से चार्जशीट में दर्ज किए गए कुछ खास सबूतों के बारे में हम आपको यहां प्वाइंट वाइज जानकारी देंगे, लेकिन पहले जल्दी से एक बार आपको याद दिला देते हैं कि 16 को सैफ अली खान के घर में क्या हुआ था?

सैफ पर चाकू से किया था हमला
फिल्म एक्टर सैफ अली खान के सदगुरु अपार्टमेंट वाले घर में 16 जनवरी की रात को एक शख्स चोरी के इरादे से घुस आया था और जब घर के लोगों ने उसे देख लिया था, तो उसने ना सिर्फ उन्हें डराने की कोशिश की, बल्कि चाकू से सैफ अली खान पर हमला भी कर दिया. इसके बाद घरवालों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन वो वहां से खिड़की के रास्ते निकल भागने में कामयाब रहा, जबकि सैफ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. 

पुलिस ने जुटाए अहम सबूत
लेकिन आगे इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने ना सिर्फ हमलावर को गिरफ्तार कर लिया, बल्कि कई सबूत भी इकट्ठा कर लिए. अब आइए कुछ अहम सबूतों पर एक नजर डालते हैं-

सबूत नंबर 1 – सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने चार्जशीट में कई सीसीटीवी फुटेज का जिक्र किया है, जिसमें शरीफुल इस्लाम पूरे रास्ते से लेकर सैफ के अपार्टमेंट तक में साफ-साफ नजर आ रहा है. पुलिस का कहना है कि उसने इस सिलसिले में करीब 300 सीसीटीवी फुटेज फ़ॉरेंसिक साइंस लैब्रोटरी में भेजे थे, जिनमें से 25 फुटेज शरीफुल से मेल खाते हुए पाए गए. ये तस्वीरें सैफ की बिल्डिंग के सीसीटीवी कैमरे, बिल्डिंग के आस-पास के सीसीटीवी कैमरे, बांद्रा रेलवे स्टेशन, दादर और वर्ली इलाके में कैद हुई थीं.

सबूत नंबर 2 – मोबाइल फोन की लोकेशन
पुलिस ने इस मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम के मोबाइल फोन की लोकेशन और दूसरी डिटेल्स को भी सबूत के तौर पर दर्ज किया है. फोन की लोकेशन के साथ-साथ आईपीडीआर यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल्स रिपोर्ट को भी पुलिस ने अपनी चार्जशीट में शामिल किया है, जिसमें शरीफुल के वारदात के वक्त सदगुरु अपार्टमेंट के आस-पास मौजूद होने की पुष्टि होती है. इसके अलावा पुलिस ने ये भी पता किया है कि उसने वारदात के बाद ऐप से डेटा कॉल का इस्तेमाल कर उसने बांग्लादेश में अपने घरवालों से बातचीत की थी.

सबूत नंबर 3 – टूटा हुआ चाकू
पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम के पास से उस टूटे हुए चाकू के हिस्से को भी बरामद कर लिया है, जिसका एक हिस्सा सैफ अली खान की पीठ में धंस गया था और जिसे ऑपरेट करके डॉक्टरों ने बाहर निकाला था. शरीफुल की निशानेदही पर वो टूटा हुआ चाकू पुलिस को बांद्रा के पास से मिला, जहां उसने हमले के बाद सबूत मिटाने के इरादे से उसे फेंक दिया था.

सबूत नंबर 4 – टीआईपी में पहचान
पुलिस ने बताया है कि किस तरह से इस हमले के बाद जब शरीफुल को गिरफ्तार किया गया, तो जेल में खुद हमले का शिकार बनी सैफ के बेटे की नैनी एलियामा फिलिप ने शरीफुल की हमलावर के तौर पर पहचान कर ली थी. इसके अलावा पुलिस ने कई और ऐसे चश्मदीद गवाहों का भी इस मामले में जिक्र किया है, जिसमें गवाहों ने सैफ को पहचानने का दावा किया है.

सबूत नंबर 5 – क्राइम सीन रिक्रिएशन रिपोर्ट
चार्जशीट में पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएशन की रिपोर्ट का भी जिक्र किया है, जिसमें उसने बताया है कि वारदात की रात कैसे वो 4 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ा और कैसे 12 फीट की सीढ़ियों का इस्तेमाल कर डक्ट पर चढ़ा और फिर सीढ़ियों से ऊपर जाकर सैफ के फ्लैट में बाथरूम के रास्ते दाखिल हो गया. भागते वक्त भी उसने वही रास्ता लिया, लेकिन उसे पहली मंजिल से नीचे आने के लिए छलांग लगानी पड़ी, क्योंकि तब उसे वहां सीढ़ी नहीं मिली थी.

सबूत नंबर 6 – शरीफुल के फिंगरप्रिंट
इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस को मौका-ए-वारदात से और हमले में इस्तेमाल की गईं चीजों से शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंग भी मिले हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हो चुकी है.

बांग्लादेश का ही नागरिक है आरोपी 
पुलिस ने बताया है कि शरीफुल बांद्रा के उस इलाके से वाकिफ था क्योंकि वो वहां के एक होटल में काम करता था. बाद में उसे काम से निकाल दिया गया था, जिसके बाद वो बांद्रा के आस-पास के इलाकों में घूमता रहा और रेकी करता रहा. उसके मोबाइल फोन की लोकेशन से इन बातों की भी पुष्टि होती है. पुलिस की मानें तो उसके खिलाफ दर्ज मामले में पासपोर्ट एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं और ये साबित हुआ है कि वो बांग्लादेश का ही नागरिक है. 

जमानत मिलने पर फरार हो सकता है शरीफुल
पुलिस की मानें तो वो भारतीय नागरिक होने का कोई भी प्रमाण पेश नहीं कर सका. शरीफुल फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है, उसके वकील उसके लिए जमानत की अर्जी दाखिल कर चुके हैं, लेकिन पुलिस इसका ये कहते हुए विरोध कर रही है कि जमानत मिलने पर वो भारत छोड़ कर भाग भी सकता है.

Exit mobile version