Mumbai Bollywood star Salman Khan new threat – Threat to Salman Khan: सलमान खान को धमकी दिए जाने के मामले में बड़ौदा से हिरासत में लिया गया एक संदिग्ध – Mumbai Bollywood star Salman Khan new threat WhatsApp number suspected accused custody Baroda interrogation police crime ntcpvz

Threat to Salman Khan: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को नई धमकी मिलने मामले में मुंबई पुलिस ने गुजरात के बड़ौदा से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. संदिग्ध आरोपी की उम्र करीब 26 साल है, जिसे बीमार बताया जा रहा है.

दरअसल, सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग के ठीक सालभर बाद अब सलमान खान को जान से मारने और बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. सलमान खान को ये सबसे नई धमकी मैसेज के जरिए मिली. इस बार मुंबई के वर्ली में मौजूद परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया है.

धमकी देने वाले ने पहले मैसेज में लिखा है कि सलमान खान को मारेंगे, जरूर मारेंगे. घर में घुसकर जान से मार देंगे. और धमकी देने वाले का दूसरा मैसेज है कि सलमान खान की कार को बम से उड़ा देंगे.

सलमान को जान से मार देने और उनकी कार को बम से उड़ा देने का धमकी भरा ये मैसेज मिलते ही हड़कंप मच गया है. परिवहन विभाग ने व्हाट्सएप मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने सलमान की मिली नई धमकी को लेकर एक केस दर्ज कर लिया है. साथ ही सलमान के घर के बाहर पहले से तैनात पुलिसवाले और अलर्ट हो गए हैं.
 
इस मामले में मुंबई पुलिस की एक टीम गुजरात के बड़ौदा पहुंची और वहां से एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया. अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी.
26 वर्षीय इस आरोपी ने ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज किया था.

संदिग्ध आरोपी के परिवार वालों का कहना है कि यह व्यक्ति दिमागी रूप से बीमार है और साल 2014 से उसका इलाज चल रहा है. आरोपी के परिवार वालों के दावे और इस व्यक्ति की बातों की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *