daytalk

prayagraj murder case – घर में घुसा, हत्या की और फिर बेसिन में हथियार धुलकर भाग गया… प्रयागराज बुजुर्ग दंपति मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा – prayagraj fci retired officer and his wife murder case Shocking revelation know crime story Lcly

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के यमुना नगर के नैनी इलाके में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में जैसे-जैसे जांच बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई खुलासे हो रहे हैं. जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि बुजुर्ग दंपति की हत्या लूट की घटना को अंजाम देने की वजह से किया गया. जांच कर रही पुलिस टीम को घर के सामने लगे सीसीटीवी में एक आदमी घर के अंदर जाता हुआ दिख रहा है. वहीं तकरीबन डेढ़ घंटे बाद वही आदमी मुंह में कपड़ा लपेट और हाथ में झोला लिए घर से बाहर आते हुए दिखाई दे रहा है.

यह माना जा रहा है की सीसीटीवी में नजर आ रहा यह शख्स ही बुजुर्ग दंपति का हत्यारा है. क्योंकि बुजुर्ग दंपति के घर में घटना से पहले और घटना के बाद किसी और आते-जाते नहीं देखा गया है.  सीसीटीवी में दिख रहे शख्स के अलावा पुलिस घर में काम कर चुके कुछ मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है. 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपत्ति की धारदार हथियार से हत्या, बिजली कर्मी पर शक

किराएदार पहुंचा तो खून से लथपथ पड़े थे दंपति

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपति अरुण कुमार श्रीवास्तव और मीना श्रीवास्तव काफी दिनों से इसी घर में रह रहे थे. घर के बीच वाले हिस्से में बुजुर्ग दंपति और नीचे तैयारी करने वाला एक छात्र रहता था. जबकि तीसरी मंजिल का निर्माण चल रहा था. इस घर में कुछ बिजली मिस्त्री की जरूरत थी. इसलिए बुजुर्ग दंपति ने किसी बिजली मिस्त्री को अपने घर में बुलाया था. पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी में पहले बिजली मिस्त्री दंपति के घर जाता है और फिर कुछ ही देर में घर से बाहर निकाल कर चला जाता है.

सीसीटीवी में दिख रहा शख्स बहुत साधारण सा लग रहा था और सब कुछ सामान्य नजर आ रहा था. लेकिन इस बात की घटना की भनक तब पड़ोसियों को लगी, जब नीचे रहने वाला छात्र कहीं बाहर जाने के लिए घर के बाहर के दरवाजे को खोलता है. दरवाजा बाहर से बंद होता है, इसलिए वह ऊपर बुजुर्ग दंपति से पूछने के लिए जाता है कि बाहर से दरवाजा क्यों बंद है.

जैसे ही वह सीढ़ियों से चढ़कर जब ऊपर जाता है तो अंदर का मंजर देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगता है. उसके चिल्लाते ही आस पास-पास के लोग भी जल्दी से आ जाते हैं. जब सब अंदर का मंजर देखते हैं तो डर और सहम जाते हैं. क्योंकि अंदर खून से लथपथ बुजुर्ग दंपति जमीन पर पड़े होते हैं.

इसके बाद फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग दंपति को अस्पताल भी भेजा, लेकिन तब तक मीना श्रीवास्तव जिंदा थीं. हालांकि अधिक देर हो जाने की वजह से काफी खून बह चुका था. जिससे बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई. जबकि अरुण श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: ‘बेवफा पति’ से तंग महिला का प्रयागराज में हाईवोल्टेज ड्रामा, किसी की कार पर बैठी तो कभी हल्ला मचाया…

कत्ल के बाद हत्या में प्रयोग हथियार धुला और फिर चला गया

बुजुर्ग दंपति की हत्या करने वाला कातिल अपने साथ हत्या करने वाला हथियार लेकर आया था. क्योंकि मीना श्रीवास्तव पीछे वाले कमरे में थीं और बुजुर्ग अरुण कुमार श्रीवास्तव आगे वाले कमरे में थे. कमरे में पड़े खून और दीवारों पर खून के निशान बताते हैं कि पहले कातिल ने बुजुर्ग महिला मीना श्रीवास्तव पर किसी लोहे के औजार से मारा उसके बाद बुजुर्ग महिला के पति अरुण कुमार श्रीवास्तव को भी इसी हथियार से मारा. यहीं नहीं दोनों की हत्या करने के बाद कमरे और अलमारी में रखें पैसे, कुछ जेवरात उसने ले लिया, उसके बाद बेसिन और बाल्टी में कत्ल में इस्तेमाल हुए हथियार को अपने हाथों से धुला.

इसके बाद चोरी का सामान और कत्ल में इस्तेमाल हथियार लेकर मुंह पर गमछा बांधकर आराम से सीढ़ियों से उतरकर बाहर निकल कर गेट पर ताला लगाकर चला गया. ताला लगाकर जाते हुए और मुंह पर गमछा बंधे हुए सीसीटीवी में जाता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि प्रयागराज के नैनी इलाके के एडीए कॉलोनी में बने एलआईजी-16 नंबर मकान अरुण श्रीवास्तव का है और अपनी पत्नी मीना के साथ इसी मकान में रहते थे. अरुण की तीन बेटियां और एक बेटा है. सभी बच्चों की शादी हो चुकी है. बेटा मध्य प्रदेश के सीधी में एक बैंक में काम करता है. शनिवार और रविवार को वह अपने माता-पिता के पास चला आता है. बेटियां जरूरत पड़ने या फिर किसी तरह के बुलावे पर आती थीं. बाकी वक्त अरुण और उनकी पत्नी मीना अपने घर में अकेले ही रहते थे.

Exit mobile version