daytalk

Rahul Gandhi on Rampur Rape – ‘यूपी में दलित और महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित’, रामपुर रेप कांड पर राहुल गांधी ने योगी सरकार को घेरा – Rahul Gandhi on Rampur rape said Dalits women completely unsafe in Uttar Pradesh ntc under BJP

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 11 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित बलात्कार को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा कि भाजपा की दलित विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता के कारण राज्य में इस तरह के अपराध लगातार हो रहे हैं.

मूक-बधिर लड़की मंगलवार को लापता हो गई थी और अगली सुबह एक खेत में मिली. उसके गुप्तांगों से खून बह रहा था और शरीर पर काटने के निशान थे. लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के रामपुर में 11 साल की दलित बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली है. यूपी में लगातार हो रहे ऐसे अपराध यह साफ साबित करते हैं कि भाजपा सरकार में दलित और खासकर बेटियां पूरी तरह असुरक्षित हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यह भाजपा की दलित विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता का परिणाम है कि अपराधी कानून-व्यवस्था से बेखौफ हैं और पीड़ित बेबस हैं! आखिर कब तक उत्तर प्रदेश की बेटियां ऐसी हैवानियत का शिकार होती रहेंगी.’ लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘हमारी प्रशासन से एक साधारण मांग है- अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और पीड़िता और उसके परिवार को शीघ्र न्याय प्रदान करें.’ इस बीच, उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को घटना के 24 घंटे के भीतर 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी में दान सिंह नाम का युवक लड़की को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया. रामपुर के एसपी विद्यासागर मिश्र के निर्देश पर तीन स्पेशल टीमें गठित की गईं और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दान सिंह को पकड़ लिया गया, जिसमें वह घायल हो गया. रामपुर एसपी ने बताया आरोपी ग्राम खरसोल का रहने वाला है. 

उन्होंने कहा, ‘लड़की जब घर से निकली तभी आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसने पीड़िता से रेप किया. लड़की को गंभीर चोटें आई हैं. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के पास इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हैं.  इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद पूरे इलाके में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. पीड़िता बोलने और सुनने में भी असमर्थ है. 

Exit mobile version