Rohit Sharma, IPL 2025: 26 रन बनाकर भी इतिहास रच गए रोहित शर्मा… वानखेड़े में पूरा किया ‘स्पेशल शतक’ – ipl 2025 mi vs srh rohit sharma creates history first player to hit 100 sixes in wankhede stadium in indian premier league tspoa

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-33 में 17 अप्रैल (गुरुवार) को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर हुई है. वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर निगाहें पर थीं, जो मौजूदा सीजन में उतने फॉर्म में नहीं दिखे हैं.

रोहित ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने इस मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेली. लेकिन रोहित जब तक क्रीज पर रहे, फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया. ‘इम्पैक्ट सब’ के तौर पर उतरे रोहित ने इस मुकाबले में 16 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे.

रोहित शर्मा ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. रोहित शर्मा अब ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में 100 छक्के लगाए. रोहित के अब आईपीएल में इस मैदान पर 102 छक्के हो चुके हैं. साथ ही रोहित ऐसे चौथे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में एक मैदान पर 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाए.

रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ही आईपीएल में ऐसा कर पाए हैं. कोहली-एबी-गेल ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये उपलब्धि हासिल की थी. कोहली ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आईपीएल मैचों में 130 छक्के लगाए हैं. वहीं गेल ने 127 और डिविलियर्स ने 118 छक्के जड़े थे.

रोहित शर्मा मौजूदा आईपीएल सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में ‘इम्पैक्ट सब’ के रूप में ही खेल रहे हैं. उन्होंने 6 मैचों में 0, 8 , 13, 17, 18 और 26 स्कोर किया है. यानी रोहित ने 6 पारियों में 13.66 की औसत से 82 रन बनाए हैं. रोहित अब तक अपनी पारी को बड़ा बनाने में नाकाम दिखे हैं. उनके इस प्रदर्शन की वजह से मुंबई को जिस ठोस शुरुआत की दरकार होती है वह नहीं मिल पाती.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा.
इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा.
इम्पैक्ट सब: रोहित शर्मा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *