Samdhi Samdhan Love story: बेटे ने मां पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- ‘मां दीदी के ससुर को घर बुलाती थी और हमें….’ – budaun samadhi love story son alleges mother called him away from room uttar pradesh lclar

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में समधी और समधन की कथित लव स्टोरी ने अब नया मोड़ ले लिया है. महिला ममता के बेटे सचिन ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि जब पिता घर पर नहीं होते थे, तो मां दीदी के ससुर शैलेंद्र को किसी बहाने से घर बुलाती थीं और हमें दूसरे कमरे में भेज देती थीं, अब वो दोनों कार में बैठकर भागे हैं.

सचिन ने आरोप लगाया कि उसकी मां ममता और समधी शैलेंद्र एक ही कमरे में रहते हैं. इन आरोपों से विवाद और बढ़ गया है. इसके अलावा मोहल्ले के निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि ममता रात में शैलेंद्र को बुलाती थीं और वह सुबह चला जाता था, चूंकि वह रिश्तेदार था, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ.

बेटे ने मां पर लगाए गंभीर आरोप 

वहीं समधन ममता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 15 साल की उम्र में सुनील से हुई थी. उसके पिता और भाई इस शादी से सहमत नहीं थे क्योंकि सुनील पहले से शादीशुदा था और शराब पीता था. उसकी पहली पत्नी नेपाल की रहने वाली थी, जिसकी मृत्यु हो चुकी है.

ममता और शैलेंद्र सचिन के आरोपों को गलत बताया

ममता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से सुनील उसे पीटता रहा और चरित्र पर शक करता रहा, 11 अप्रैल को वह समधी शैलेंद्र के साथ घर छोड़कर चली गई थी. शैलेंद्र और ममता ने सचिन के आरोपों को खारिज किया और कहा कि वह बच्चा है और दबाव में बयान दे रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *