daytalk

Tahawwur Rana NIA custody – तहव्वुर राणा से पहले दिन NIA ने की 3 घंटे तक पूछताछ, जवाब देने से बचता रहा 26/11 हमले का आरोपी – Tahawwur Rana NIA custody questioned for three hours on day one ntc

26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को 18 साल बाद भारत प्रत्यर्पित किया गया है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आज (शुक्रवार) को तहव्वुर से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की. यह पूछताछ का पहला दिन था. इस दौरान एनआईए अधिकारियों को तहव्वुर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

एनआईए कस्टडी का पहला दिन

जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा से एनआईए ने कस्टडी के पहले दिन महज तीन घंटों तक ही पूछताछ कर सकी. राणा ने एनआईए अधिकारियों के सवाल को ज्यादातर जवाब ‘नहीं पता’ या ‘याद नहीं’ कहकर टाल दिया. एनआईए अधिकारियों को तहव्वुर के जवाब संतोषजनक नहीं लगे. पूछताछ में तहव्वुर से परिवार और उसके दोस्तों से जुड़े सवाल भी पूछे गए. बार-बार बीमारी का हवाला देकर पूछताछ से बचने की कोशिश की. 

जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, जिस कमरे में राणा से पूछताछ की गई वहां दो कैमरे लगे हुए हैं. वहीं पूछताछ के लिए एनआईए के 12 अधिकारियों की टीम तैयार की गई है. सुबह करीब 12 बजे ये पूछताछ शुरू हुई थी. एनआईए राणा से जानना चाहती है कि उनका पाकिस्तानी हैंडलर कौन था? आतंकी साजिश में राणा को फंडिग कौन दे रहा था? स्लीपर सेल में कौन-कौन लोग हैं? राणा के बिजनेस पार्टनर का भी पता लगाने की कोशिशों में एनआईए है. क्योंकि राणा ट्रेवल एजेंसी के नाम पर आतंकी की फैक्ट्री चला रहा था जो कि दुनिया के कई शहरों में फैली थी. ऐसे में उसके पार्टनर की भूमिका भी अहम हो सकती है. 

एनआईए ने विशेष अदालत के आदेश के बाद 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को हिरासत में लिया है. गुरुवार शाम को यह जानकारी एनआईए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी.

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत में हैं. एनआईए कोर्ट ने उसे 18 दिनों की कस्टडी में भेज दिया है. इस दौरान एनआईए मुंबई हमले से जुड़े तमाम पहलुओं पर पूछताछ करेगी.

Exit mobile version