daytalk

Tripura 10th, 12th Board Result 2025: कल घोषित होगा त्रिपुरा बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां मिलेगा Direct Link – TBSE Tripura Board 10th 12th result 2025 to be announced on April 30 at tbresults tripura gov in steps to check here amnr

Tripura 10th, 12th Board Result 2025 Date and Time: त्रिपुरा 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म होने वाला है. त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) कल, 30 अप्रैल 2025 को 10वीं (माध्यमिक) और 12वीं (हायर सेकेंडरी) के रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी पुष्टि की है.

12 बजे घोषित होगा त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट
त्रिपुरा बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे. नतीजे, बोर्ड के ऑडिटोरियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए जाएंगे. इस साल करीब 29,668 छात्रों ने 10वीं और 21,506 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है.

रिजल्ट की घोषणा और जिम्मेदारी
टीबीएसई के अध्यक्ष डॉ. भबतोष साहा और बोर्ड के अन्य अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा करेंगे. रिजल्ट के साथ-साथ माध्यमिक, हायर सेकेंडरी, मदरसा आलिम और मदरसा फाजिल परीक्षाओं के नतीजे भी जारी होंगे.

त्रिपुरा 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट डेट और टाइम का नोटिस यहां देखें-

रिजल्ट कैसे चेक करें
छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स tbresults.tripura.gov.in और tripuraresults.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
  
– आधिकारिक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर जाएँ.  

– होमपेज पर ‘माध्यमिक रिजल्ट 2025’ या ‘हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.  

– रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.  

– ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.  

– रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

रिजल्ट के बाद क्या?
रिजल्ट घोषणा के बाद बोर्ड टॉपर्स की सूची और आंकड़े भी जारी करेगा. जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए 130 रुपये प्रति सब्जेक्ट फीस देनी होगी. री-इवैल्यूएशन के नतीजे 2-3 हफ्तों में स्कूलों को भेजे जाएँगे. इसके अलावा, जो छात्र फेल हो जाएंगे, वे ‘बोछोर बचाओ’ (सेव ए ईयर) सप्लीमेंट्री परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं, जो जुलाई-अगस्त 2025 में होगी.

पिछले साल का त्रिपुपा 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट
पिछले साल, 2024 में टीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 24 मई को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया था. 10वीं में 33,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 87.54% पास हुए. वहीं, 12वीं में 23,700 छात्रों ने हिस्सा लिया और 79.27% पास हुए. 2023 की तुलना में 10वीं का पास प्रतिशत 1% बढ़ा था, लेकिन 12वीं का पास प्रतिशत 83.24% से घट गया था. पिछले साल की तुलना में 2024 में कम छात्रों ने परीक्षा दी, क्योंकि कई स्कूल विद्याज्योति प्रणाली में चले गए.

Exit mobile version