UBSE Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट आज होगा घोषित, सबसे पहले यहां कर सकेंगे चेक – UBSE Uttarakhand 10th 12th board result will be declared today you can check your marks by entering your roll number here amnr

UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2025 Today: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) आज सुबह 11 बजे उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद करीब दो लाख से अधिक छात्रों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. बोर्ड ने एक दिन पहले हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा की थी.

इस साल उत्तराखंड 10वीं-12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित की गई थीं. कुल 2,23,403 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 10वीं क्लास के करीब 1,13,690 स्टूडेंट्स और 12वीं क्लास के करीब 1,09,713 स्टूडेंट्स शामिल हैं.

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कहां चेक कर सकेंगे?
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा आज (19 अप्रैल 2025) सुबह 11 बजे 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर लॉग इन करके अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

Steps to Check Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2025: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर हाईस्कूल बोर्ड रिजल्ट या इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब जरूरी क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करेक उसका प्रिंटआउट भी ले सकेंगे.

बता दें कि पिछले साल (2024) कक्षा 12 की परीक्षा में 94,768 छात्र और कक्षा 10 की परीक्षा में 1,16,379 छात्र शामिल हुए थे. कुल मिलाकर कक्षा 10 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 89.14% और कक्षा 12 के लिए 82.63% रहा था. दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. कक्षा 12 में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी के बीच 500 में से 488 अंक (97.6%) के साथ बराबरी रही. कक्षा 10 में प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त करके पूरे राज्य में टॉप किया था. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *