daytalk

UP: पत्नी की प्रेमी के साथ Reel देख फूट-फूटकर रोया पति, चार बच्चों को लेकर फरार हुई थी महिला, Video – aligarh woman elopes with lover taajmahal reel sent to husband crying uttar pradesh lclar

अलीगढ़ के थाना रोरावर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला चार बच्चों को लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई और आगरा के ताजमहल पर रील बनाकर अपने पति को भेज दी. वीडियो को देखकर पति के होश उड़ गए और वो फूट-फूटकर रोने लगा.

यह मामला मंगलवार का है, जब युवक अपनी मां के साथ शादी समारोह में गया था और पत्नी को घर पर छोड़ गया था. जब मां-बेटा वापस लौटे तो घर पर ताला लगा मिला. पड़ोसियों के पास रखी चाभी से ताला खोलने के बाद देखा कि महिला और बच्चे घर पर नहीं हैं.

चार बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ भागी महिला 

परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन महिला और बच्चों का कोई पता नहीं चला. शुक्रवार को महिला की तरफ से आगरा के ताजमहल पर बनाए गए वीडियो पति के पास आए, जिसमें वह बच्चों के साथ प्रेमी के साथ घूमती नजर आ रही है.

पीड़ित पति शाकिर ने यह वीडियो अपनी मां को भी दिखाई, जिसके बाद दोनों थाना रोरावर पहुंचे और महिला के खिलाफ तहरीर दी. शिकायत में पति ने बताया कि महिला जाते समय घर से 60 हजार रुपये नगद और जेवरात भी ले गई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आगरा पुलिस को भी इस घटना से अवगत करा दिया गया है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

शाकिर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह 15 अप्रैल को एक पारिवारिक शादी में अपनी मां के साथ गया था. जब वह लौटा तो घर में ताला लगा हुआ था. उसकी पत्नी अंजुम चार बच्चों के साथ गायब थी. काफी इधर-उधर ढूंढा लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद 18 अप्रैल को स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. 

Exit mobile version