UP: बांदा में ज्वेलर्स से लूट और फायरिंग, 12 लाख की ज्वेलरी लूटकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश – Robbery and firing at jewelers in Banda masked miscreants escaped after looting jewelry worth 12 lakhs lclcn

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दिनदहाड़े हुई लूट और फायरिंग की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मामला गिरवां थाना क्षेत्र के बछेई गांव का है, जहां एक ज्वेलर्स अपने पिता के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहा था. तभी दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, ज्वेलर्स पंकज कुमार अपने पिता मिथलेश कुमार के साथ बाइक से लौट रहे थे. रास्ते में सुनसान मोड़ पर बदमाशों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया. फिर तमंचे के बल पर उनका बैग लूट लिया. बैग में करीब 10 से 12 लाख रुपये की सोने-चांदी की ज्वेलरी और नगदी मौजूद थी. लूट के बाद बदमाशों ने पंकज को गोली मार दी.

यह भी पढ़ें: UP: बांदा में दीपक से झोपड़ी में लगी आग, गरीब किसान की जिंदगी भर की कमाई पलभर में राख, 8 बकरियां भी जलीं

गोली पंकज के पैर को आर-पार कर गई और फिर चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अंकुर अग्रवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान परिजनों से बातचीत की और घायल ज्वेलर्स को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. पुलिस ने तीन टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

बांदा

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. इस दुस्साहसी वारदात से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और व्यापारियों में रोष देखा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *